नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के सितारे पिछले कुछ सालों से गर्दिश में चल रहे हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा, क्योंकि अक्षय कुमार की कुछ सालों से लगातार कई बड़े बजट की फिल्में फ्लॉप रही हैं। भले ही इस अभिनेता की फिल्में फ्लॉप रही हो, लेकिन उनके फैंस के बीच अक्की के लिए प्यार कम नहीं हुआ है।
भले ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को इन दिनों फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ रहा हो, लेकिन इस बीच भी उनकी नेकी लोगों का दिल जीत रही है। इन दिनों अक्की अपनी अपकमिंग फिल्म खेल-खेल में को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। यह फिल्म आने वाले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी इस अपकमिंग मूवी की रिलीज से पहले मुंबई स्थित हाजी अली दरगाह में नज़र आए। इस दौरान उन्हें दरगाह में चादर चढ़ाते और हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए देखा गया। इसके अलावा खिलाड़ी कुमार ने वो नेक काम भी किया, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। हाजी अली दरगाह ट्रस्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार ने आज सुबह नवीकरण खर्च के एक हिस्से की जिम्मेदारी लेते हुए दरगाह को बनवाने के लिए 1 करोड़ 21 लाख रुपये का दान दिया है।
ये भी पढ़ें :- शाहरुख खान के बाद अब अचानक बीमार हुए Arijit Singh, लाइव कॉन्सर्ट हुआ कैंसिल
अक्षय कुमार के इस कदम के बाद दरगाह प्रबंधन ट्रस्ट ने उनका आभार जताया और इसी के साथ उनके दिवंग्त माता-पिता के लिए दुआ भी की। एक्टर के इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है। इससे पहले अक्षय कुमार का लोगों को खाना खिलाते हुए एक वीडियो भी सामने आया था। इस वायरल वीडियो में अक्षय कुमार अपनी बहन के साथ खाना बाटते हुए नज़र आ रहे थे। अक्षय कुमार को 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही अपनी फिल्म खेल-खेल में से काफी उम्मीदें हैं। अब देखना ये होगा रिलीज के बाद ये फिल्म क्या खास कमाल दिखा पाती है। क्या इसी फिल्म से अक्षय के फ्लॉप फिल्में देने का सिलसिला रुकेगा? ये तो रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा।