Bhu Mafia : भू माफियाओं पर छापेमारी कर कार्रवाई में जुटा प्रशासन, जानिए अब तक कितनों पर हुई कारवाई…

बुलंद शहर। पिछले दिनों ईडी ने Bhu Mafia सुधीर गोयल द्वारा खेतो में कच्ची कॉलोनियां काटकर और जमीनों की खरीद फरोख्त में हेरा फेरी करने मामले में 100 करोड़ के लैंड स्कैम का बड़ा खुलासा किया था जिसके बाद प्रशासन  द्वारा शहर भर में छापेमारी कर इन माफियाओं पर कारवाई की जा रही है। प्रशासन  द्वारा किए जा रहे कारवाई के बाद भू माफियाओं में हरकंप मचा हुआ है। मामले में पहले गुलावठी के SDM ने छापेमारी कर कार्रवाई की थी और अब स्याना की SDM ने भी कार्रवाई शुरू की है।

Bhu Mafia का नया अड्डा  

दरअसल नोएडा को विकसित किए जाने की खबरों के बाद  यहां  के कोलोनायेजर्स ने स्थानीय भू माफियाओं के साथ मिलकर बुलंदशहर का रुख कर लिया है। इनका नया अड्डा अब बुलंद शहर है, जहां कस्बों और हाईवे के बगल के खेतों में इन अवैध कोलोनायेजर्स का जाल फैलता जा रहा है। वर्तमान समय में गुलवाठी सहित पूरे जनपद में सैंकड़ों अवैध कॉलोनियां काटे जाने की बात कही जा रही है। माफिया सुधीर गोयल ने गैंग बनाकर दर्जनों लोगो से करोड़ो की ठगी की थी । पिछले दिनों एक ही सौदे में स्टाम्प पेपर पर कई लोगों को एक जमीन बेच दी गई। उस मामले में गैंग के 5 लोग हिरासत में है।

Bhu Mafia: Administration engaged in action by raiding land mafia, know how many action has been taken till now...

Bhu Mafia की हो रही पहचान

गुलावठी सहित जनपद के कई कस्बों और खेतों में बिना नक्शा पास कराए ही कच्ची कॉलोनी काटी जा रही है। भू माफिया कच्ची कॉलोनियों में अप्रूव्ड का बोर्ड लगाकर सड़क, बिजली, पानी, पार्क आदि सुविधाए उपलब्ध कराने का दावा करते है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। मामले को लेकर SDM दिव्या शर्मा ने बताया कि गुलावठी मेंजिन कच्ची कॉलोनियों पर छापेमारी की गई है उनमें कोई भी कॉलोनी अप्रूव्ड नही मिली है इस मामले में उच्चाधिकारियों को भी रिपोर्ट भेजी गई है। और माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें;  अफगानिस्तान से आखिरी टी-20 मैच आज, जानिए कैसा है बेंगलुरु में भारत का रिकॉर्ड

छापेमारी में भागे माफिया

मामले में न्यूज 1 इंडिया ने 2 दिन पहले ही खबर को प्रकाशित किया था। खबर के बाद स्याना की SDM प्रियंका गोयल ने राजस्व टीम के साथ छापेमारी की। जिस की भनक लगते ही माफिया भाग निकले। SDM ने बताया की अवैध कॉलोनियों और भू माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है।

सरकार द्वारा अरबों की संपत्ति जब्त

गौरतलब है प्रदेश की योगी सरकार ने भू-माफियाओं के खिलाफ जो अभियान छेड़ा है उसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। 1 मई 2017 से लेकर 5 फरवरी 2021 तक जमीन पर कब्जों के कुल 2 लाख 94 हजार 783 मामले दर्ज किए गए थे। जिसमें से 2 लाख 93 हजार 510 मामले निस्तारित हो चुके है। इन मामलों में कई एक अरब रुपये से अधिक की संपत्ति भी जब्त की गई है।

Exit mobile version