Gonda: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान, दिल्ली सीएम केजरीवाल को बताया धूर्त

बृजभूषण PHOTO

लखनऊ। यूपी के गोण्डा जिले में स्थित कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषम शरण सिंह ने एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा से उन्होंने दिल्ली सांसद एवं आप नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को धूर्त बताया.

यह भी पढ़ें- Amethi: अमेठी में स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, कहा- जो अन्याय के लिए जाने जाते हैं, वो ढूंढ रहे हैं न्याय

मोटे अनाज को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने ये कहा

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज भाजपा सांसद ने देश में मोटे अनाज के मुद्दे पर हो रही चर्चा को लेकर मंच से एक बड़े जनसभा को संबोधित किया. यहां से उन्होंने बोलते हुए कहा कि अरब कंट्री में जमीन के नीचे खनिज तेल थे. वहां पर आप देखिए अरब कंट्री की क्या हाल है. वैसे ही जो हमारा मोटा अनाज है. यह भारत देश की तकदीर बदल सकता है. जैसे खाली तेल ने अरब कंट्री की तकदीर बदल दी वैसे मोटा अनाज हमारे देश की तकदीर को बदल सकता है. क्योंकि दुनिया के अंदर केवल दो – तीन देश हैं जहां पर यह अनाज पैदा होता है उसमें से भारत में ही है सबसे ज्यादा मोटा अनाज भारत में ही पैदा होता है. हमको अपनी सोई हुई ताकत को जगाने की जरूरत है.

खादी महोत्सव कार्यक्रम में सांसद ने लिया भाग

बता दें कि गोंडा के टॉमसन इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा आयोजित किए गए मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी, खादी महोत्सव का आज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा समापन किया गया. खादी महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों और खादी का स्टॉल लगाने वाले सैकड़ों लोगों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा आयोजित किए गए खादी महोत्सव में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की खरीदारी लोगों द्वारा की गई है.

क्या केजरीवाल देश के कानून से बड़े हैं- बृजभूषण

यहां से भाजपा सांसद ने केजरीवाल पर भी निशाना साधा है. सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा मोहल्ला क्लीनिक में किए गए भ्रष्टाचार और ईडी के सामने न पेश होने पर निशाना साधते हुए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैंने बहुत धूर्त देखे हैं लेकिन केजरीवाल जैसा धूर्त आदमी मैंने आज तक नहीं देखा. उसने दिल्ली की जनता के आंखों में धूल नहीं मिर्च डाला है. मिर्च डाल करके इतना दिन तक शासन करने का काम किया. आप देखिए कि क्या आप देश के कानून से बड़े हैं. अगर आपको देश की कोई जांच एजेंसी बुला रही है, जांच करना चाहती है तो आप क्यों नहीं जा रहे हो क्या आप देश के कानून से बड़े हैं.

यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir

Exit mobile version