नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन इंडिया (INDIA) के लोग कभी एक साथ नहीं आएंगे. INDIA गठबंधन के लोग कभी एक साथ नहीं रहेंगे. दरअसल ऐसा सीटों के बंटवारें को लेकर होने वाला है. लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर बहुत बड़ा विवाद होने वाला है.
यह भी पढ़ें- IPL: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियन्स के कप्तान से हटाए जाने पर फैन्स गुस्सा, ये दिया रिएक्शन
INDIA गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे में होगा विवाद
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बहुत ही बड़ा विवाद होने वाला है. अब इंडिया(INDIA) गठबंधन वाले कुछ भी कर लें, लेकिन देश का माहौल ऐसा ही रहने वाला है. दरअसल इस समय देश का ऐसा माहौल है कि पीएम मोदी और भाजपा के नेतृत्व में एनडीए कम से कम 400 से ज्यादा सीटें जीतने वाली है.
19 नवंबर को हुई इंडिया गठबंधन की बैठक
19 दिसंबर यानी मंगलवार को भारतीय गठबंधन की बैठक संपन्न हुई. इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किया. सूत्रों के अनुसार ममता के इस बात का समर्थन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है.
यह भी देखें- Parliament Attack: संसद में चूक को लेकर भड़के Rahul Gandhi, Unemployment और मंगाई का उठाया मुद्दा
सीएम केजरीवाल ने ममता बनर्जी का किया समर्थन
मीडिया रिपोर्ट की माने तो सीएम केजरीवाल ने कहा, “यह भारत का पहला दलित प्रधानमंत्री बनाने का अवसर है. मैं ममता दी के प्रस्ताव का समर्थन करता हूं।” उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि फोकस सीट बंटवारे पर होना चाहिए. पहले ही काफ़ी देरी हो चुकी है और समय ख़त्म होता जा रहा है. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा रखे गए प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.