नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज खेली गई. अब टीमें टेस्ट श्रृखंला की तैयारियां में जुटी हुई हैं. इसी बीच खबर सामने आ रही थी कि टीम इंडिया के बेस्ट ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप में हुई इंजरी के कारण आगामी टूर्नामेंट्स में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन अब हार्दिक पांड्या के फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इसके अनुसार हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट हैं और वो अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत का नेतृत्व करेंगे.
ये भी पढ़ें :- Bigg Boss 17 से बाहर हुई खानजादी बजर टास्क के चलते छोड़ना पड़ा शो
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम का नेतृत्व करेंगे हार्दिक
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों की तैयारियों में व्यस्त हैं. इसी बीच क्रिकेट प्रेमियों को खुश कर देने वाली एक खबर सामने आई है. इसके अंतर्गत टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अपने इंजरी से पूरी तरह से उभर चुके हैं. अब वो पूरी तरह से फिट हैं, हार्दिक आगे अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की टी-20 सीरीज में टीम का नेतृत्व करते भी नजर आएंगे. इसके बाद हार्दिक पांड्या दुनिया के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट लीग आईपीएल का भी हिस्सा होंगे. इनसे जुड़ी इस खबर से क्रिकेट प्रशसंकों के बीच खुशी का माहौल है.
आईपीएल में मुंबई की मेजबानी करेंगे हार्दिक
गौरतलब है कि इस बार भारत की मेजबानी वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था. इसमें बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में हुए मुकाबले में हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे. दरअसल हार्दिक के टखने में चोट लग गई थी. इस चोट की वजह से वो पूरे टूर्नामेंट बाहर हो गए थे. लेकिन अब उनके फिटनेस को लेकर राहत देने वाली खबर सामने आई है. इसके अंतर्गत वो अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे. वहीं इसके बाद वो आईपीएल में अपनी पूर्ववत टीम मुंबई इंडियन्स की तरफ से भी खेलते हुए नजर आएंगे. दरअसल मुंबई इंडियन्स और गुजरात टाइटंस के बीच करार हुए है, इसके अंतर्गत रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बनाया गया है.
यह भी देखें- Rahul Gandhi News : #Mimicry पर फंस गई #Rahul की जान | 5000 गांवों में Congress Ban