Bihar MBBS Admission : बिहार के मेडिकल कॉलेजों में 85 फीसदी सीटों के लिए पहले राउंड का एडमिशन रद्द कर दिया गया है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।
बीसीईसीईबी के अनुसार, मेरिट लिस्ट में संशोधन होने की वजह से एडमिशन को रद्द किया गया है। नए विकल्प चुनने के लिए 24 से 25 सितंबर तक विंडो खुली रहेगी, और प्रमाणपत्रों की जांच 28 से 30 सितंबर तक होगी।
यह मामला तांती या ततवा जाति से जुड़ा है, जिसे बिहार सरकार ने पान स्वासी से हटाकर ईबीसी कोटे में डालने का आदेश दिया है। पहले तांती जाति को एससी कोटे में रखा गया था, लेकिन अब इसे ईबीसी कोटे में स्थानांतरित किया गया है। इस बदलाव के कारण यूजीएमएसी-2024 की 21 अगस्त को जारी मेरिट लिस्ट में संशोधन किया गया है, जिसमें 30 एससी अभ्यर्थियों को ईबीसी कोटे में स्थानांतरित किया गया है। इसी वजह से प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव हुआ है।
यह भी पढ़ें : यूपी के गाजीपुर में STF ने किया मोहम्मद जाहिद का एनकाउंटर, जानें कौन था ये कुख्यात अपराधी?
बीसीईसीईबी ने बताया कि पहले से प्रकाशित मेधासूची में बदलाव होने के कारण पहले चरण की काउंसिलिंग रद्द कर दी गई है, जिसके परिणामस्वरूप सभी उम्मीदवारों का नामांकन भी रद्द हो गया है। अब अभ्यर्थियों को नए विकल्प चुनने का मौका दिया जाएगा, और इसके लिए विंडो 24 से 25 सितंबर तक खुली रहेगी। पहले राउंड के तहत सीट आवंटन का रिजल्ट 27 सितंबर को घोषित किया जाएगा, जबकि नामांकन और प्रमाणपत्रों का सत्यापन 28 से 30 सितंबर के बीच होगा।