नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. इसी के मद्देनजर केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भी जुट गई है. पीएम मोदी अगले 4 दिन में धुआंधार 5 राज्यों का दौरा करेंगे.
यह भी पढ़ें- कल सीएम योगी फ्लैट खरीदारों को देंगे शानदार तोहफा, नोएडा में जल्द शुरू होगी फ्लैट रजिस्ट्री
प्रधानमंत्री मोदी का धुआंधार चुनावी दौरा
पीएम मोदी सोमवार यानी 4 मार्च से अगले चार दिनों के लिए चुनावी दौरे पर जाएंगे. इस दौरान पीएम चार दिन में 5 राज्यों का दौरा करेंगे. दरअसल प्रधानमंत्री को तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाना है. आगामी आम चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां तैयारी में लगी हुई हैं. इसी को लेकर बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही बीजेपी अपने प्रत्य़ाशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
अभी बंगाल दौरे पर पीएम मोदी
बता दें पीएम मोदी 1 मार्च यानी आज बंगाल दौरे पर हैं. यहां पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते समय उन्होंने विपक्षी महागठबंधन I.N.D.I.A. पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी का ये दौरा इस समय हुआ है, जब संदेशखाली में बीजेपी और टीएमसी के बीच तनातनी चल रही है.
संदेशखाली मामले पर टीएमसी को घेरा
पीएम मोदी ने बंगाल में जनसभा को संबोधित करते समय ये भी बोला कि, राज्य की सत्ताधारी पार्टी अत्याचार और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. देश जिन उपलब्धियों को हासिल कर रहा, उसी बीच बंगाल की स्थिति आज सभी के बीच है. मां, माटी और मानुष का ढोल पीटने वाली टीएमसी ने संदेशखाली में बहनों के साथ जो किया है, आज उसको पूरा देश देख रहा है और इससे आक्रोशित भी है.