Raveena Tandon के समर्थन में उतरी बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत कहा, ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए!

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) अपने साथ हुई एक घटना के बाद लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। बीते दिन यानी 2 जून को रवीना टंडन का एक वीडियो सोशल मीडिया

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) अपने साथ हुई एक घटना के बाद लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। बीते दिन यानी 2 जून को रवीना टंडन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए नज़र आ रहे थे।

मुंबई के बांद्रा इलाके में रिजवी कॉलेज के पास कुछ स्थानीय लोगों के साथ रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बहस का एक वीडियो कल वायरल हुआ था। वीडियो में स्थानीय लोग पार्किंग विवाद के बाद रवीना टंडन से बहस करते और उन्हें धक्का मारते नज़र आए थे।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब एक्ट्रेस और बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत रवीना टंडन (Raveena Tandon) के समर्थन में आगे आई हैं। कंगना ने रवीना टंडन को धक्का देने वाली महिलाओं की निंदा की है। उन्होंने यह भी मांग की है कि इन महिलाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जो उन्हें बेवजह परेशान कर रही हैं।

इस घटना पर कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है। कंगना रनौत ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, रवीना टंडन जी के साथ जो हुआ वह हमारे लिए बहुत चौंकाने वाला और चिंताजनक है। अगर विपरीत समूह में पांच से छह और लोग होते तो उन्हें मार दिया जाता। मैं इस अपमानजनक घटना की निंदा करती हूं। ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने बहुत ही हिंसक और घृणित कार्य किया है।

आपको बता दें, रवीना टंडन शनिवार रात घर लौट रही थीं, तभी उनकी गाड़ी के ड्राइवर की पार्किंग को लेकर कुछ महिलाओं से बहस हो गई थी। इस विवाद का एक वीडियो मोहसिन शेख नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वायरल वीडियो में एक शख्स और महिला रवीना टंडन के ड्राइवर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए नज़र आए थे।  इस बीच घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि रवीना टंडन की गाड़ी ने महिला को टक्कर नहीं मारी है।

ये भी पढ़ें :- Urfi Javed को हुई एलर्जी चेहरे का हो गया ऐसा हाल, फैंस से की सिंपथी दें और…

मुंबई पुलिस ने भी कहा है कि रवीना टंडन के खिलाफ शिकायत झूठी है। इसके बाद रवीना टंडन ने भी ट्विटर पर इस घटना की पूरी जानकारी दी और पुलिस को धन्यवाद दिया।

Exit mobile version