Swati Maliwal के मुद्दे पर बसपा सुप्रीमो Mayawati का पहला रिएक्शन, INDI अलायंस पर दागे सवाल

bsp-leader-mayawati-first-reaction-on-swati-maliwal-issue-questions-raised-on-indi-alliance

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच अब राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल (Swati Maliwal Assault Case) का मुद्दा काफी चर्चा में हैं। अब इस मामले में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती (Mayawati) का पहला रिएक्शन आया है। उनकी ये प्रतिक्रिया ऐसे समय पर आई है, जब आज ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) से स्वाती मालीवाल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसको लेकर कुछ नहीं कहा। वहीं अखिलेश ने बात टालते हुए कहा कि इससे  भी ज्यादा जरूरी मुद्दे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपाई किसी के सगे नहीं है। भाजपाई झूठे मुकदमे लगाने वाला गैंग हैं।

Mayawati ने INDI अलायंस पर उठाए सवाल

वहीं गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Leader Mayawati) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर महिला सुरक्षा को लेकर INDI अलायंस के दोहरे रवैये पर सवाल उठाया। मायावती ने लिखा, “महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व उत्पीड़न के साथ ही किसी भी नेता द्वारा अन्य कोई भी गलत कार्य करने पर सख्त कार्रवाई के मामले में चाहे कोई भी पार्टी या इन्डि व अन्य गठबन्धन हो तो इन्हें दोहरा मापदण्ड नहीं अपनाना चाहिए अर्थात् इन्हें बीएसपी के शीर्ष नेतृत्व से ज़रूर सबक लेना चाहिए।”

बसपा सुप्रीमो (Mayawati) ने आगे लिखा कि “अतः आप पार्टी की महिला राज्यसभा सांसद (Swati Maliwal) के साथ सीएम आवास में अभद्रता के गंभीर मामले पर देश की नजर तथा दोषी के विरुद्ध अब तक कार्रवाई नहीं होना अनुचित है। ऐसे में राज्यसभा के सभापति व महिला आयोग को भी इस घटना का समुचित संज्ञान लेने की जरूरत है।”

Swati Maliwal के मुद्दे पर केजरीवाल ने साधी चुप्पी

बता दें कि लखनऊ में आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान पत्रकारों ने केजरीवाल से स्वाति मालीवाल से हुई मारपीट पर सवाल पूछा तो सीएम ने तो इस मामले पर कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन, उनकी आप सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी और मणिपुर, प्रज्वल रेवन्ना और महिला पहलवानों का जिक्र करते हुए भाजपा पर ही पलटवार करने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें : स्वाति मालिवाल को लेकर केजरीवाल के साधी चुप्पी, संजय सिंह बोले “बीजेपी दे इसका जवाब…”  

Exit mobile version