यूपी में कैबिनेट विस्तार जल्द, इन नेताओं को दिया जा सकता है मंत्री पद

यूपी कैबिनेट विस्तार photo

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला कैबिनेट विस्तार आज शाम 5 बजे होने वाला है. राजभवन में आयोजित समारोह में चार नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. इनमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर और समाजवादी पार्टी से लौटे दारा सिंह चौहान का नाम शामिल है. विधायक अनिल कुमार को मंत्री बनाए जाने की भी चर्चा है. साहिबाबाद से भाजपा विधायक सुनील शर्मा को भी मंत्री पद दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बड़ा फैसला, हिमाचल राज्यसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा

बीजेपी के सुनील शर्मा के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड

बता दें कि साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा का नाम पहले ही इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है. उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड 214,835 वोटों से जीत हासिल की, जो देश के विधान सभा चुनावों में सबसे अधिक है. लखनऊ में सुबह 11 बजे से योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विधायक अनिल कुमार को कैबिनेट में शामिल करने को लेकर मुजफ्फरनगर के पुरकाजी विधायक से फोन आया है. अनिल कुमार आरएलडी नेता जयंत चौधरी के करीबी माने जाते हैं. वह अनुसूचित जाति से हैं और तीन बार विधायक रह चुके हैं.

ओपी राजभर को दोबारा कैबिनेट में जगह

यूपी कैबिनेट विस्तार से पहले ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया से बात की. राजभर पिछली योगी सरकार में भी मंत्री थे. 2019 में विपक्षी गठबंधन की गतिविधियों के चलते ओपी राजभर को योगी सरकार से हटा दिया गया था. 2022 के विधानसभा चुनाव में राजभर ने सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा और छह सीटों पर जीत हासिल की. पिछले कुछ महीनों से राजभर एक बार फिर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें एक बार फिर मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.

पाला बदलने में माहिर हैं दारा सिंह चौहान

2022 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान एक बार फिर भगवा झंडे के नीचे लौट आए हैं. चौहान पिछली योगी सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. उन्हें पूर्वांचल का नेता माना जाता है. 2022 के चुनाव में उन्होंने घोसी से सपा उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की. 10वीं कक्षा तक पढ़ाई करने वाले दारा सिंह चौहान ने अपना राजनीतिक करियर 1996 में बीएसपी से शुरू किया था. उन्हें बीएसपी ने राज्यसभा सदस्य बनाया था, लेकिन बाद में वह एसपी में शामिल हो गए. 2014 में दारा सिंह चौहान बीजेपी में शामिल हो गए.

यह भी देखें- UP Police Paper Leak : पेपर लीक मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई… | CM Yogi

Exit mobile version