नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में 2023 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. भारतीय टीम इस आईसीसी टूर्नामेंट में बहुत ही बेहतरीन फॉर्म में चल रही है. टीम ने अब तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 8 मैच खेले हैं और सभी में शानदार जीत दर्ज की है. भारत को लीग स्टेज का अपना आखिरी मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है. इस मुकाबले में टीम इंडिया अपने प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव कर सकती है.
नीदरलैंड के खिलाफ औपचारिक मुकाबला
बता दें कि नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम अपने प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया औपचारिक मुकाबले में अपने ब्रेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगी. इसके बाद रोहित सेना को वर्ल्ड कप 2023 के दो बड़े नॉक आउट मुकाबले खेलने हैं. इसमें एक सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेलना. अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि टीम इंडिया को सेमीफाइनल में किस टीम के खिलाफ खेलना है.
ये भी पढ़ें :- खुद की झूठी गिरफ्तारी कराना Urfi Javed को पड़ा भारी अब सच में जाना होगा जेल!
आखिरी लीग मैच में प्रसिद्ध कृष्णा को मिलेगा मौका
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे वर्ल्ड कप में अपना आखिरी लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है. ये क्रिकेट के महाकुंभ का 45 मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच होगा. ये एक औपचारिक मैच होगा, इसका मतलब अगर टीम इंडिया यह मैच हार भी जाती है तो भारत के सफर पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. ऐसे में इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दे सकते हैं. उनको हार्दिक पांड्या की जगह टीम स्क्वॉड में शामिल किया गया था.
पॉइंट टेबल में टीम इंडिया का सफर
गौरतलब है कि अगर 2023 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सफर की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ियों ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भारत ने अपनी सभी 8 मैचों में शानदार जीत दर्ज किया है. पॉइंट टेबल में टीम इंडिया के 16 अंक हैं और अगर नेट रन रेट की बात करें तो ये +2.456 है. आखिरी मैच भारत को चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है.