Cause Of Fog : सर्दियों के मौसम में जब तक चारों तरफ कोहरा और धुंध पड़ने नहीं लगता.जब तक लगता ही नहीं कि सर्दियां आ चुकी हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि धुंध और कोहरा केवल सर्दियों ( Cause Of Fog ) में ही क्यों पड़ता है, गर्मियों में क्यो नहीं. आखिर ऐसी क्या वजह है इसके पीछे. इन सभी सवालों का जवाब आज हम इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे.
कोहरा बनने का कारण
कोहरा एक प्रकार का जलवाष्प है. हवा एक निश्चित मात्रा में जल वाष्प या गैसीय अवस्था का पानी को पकड़ सकती है. जानकारी के लिए बता दें कि सबसे अधिक पानी की मात्रा हवा अपने अंदर लेती है. जिसके कारण हवा में नमी रहती है. जलवाष्प पूरी तरह से हवा को सौचिरेटेड करने लगता है जिसके कारण पानी की बूंदें कंडेस्ड होने लग जाती हैं. सरल भाषा में कहें पीना गैस से वापस तरल में बदल जाती हैं. तरल कि यह बूंदें हवा में मिक्स हो जाती हैं और एक मोटी धुंध जिसको कोहरा कहते हैं उसका रूप ले लेती है.
बर्फ गिरने के कारण
स्नो फॉल जिसको आम भाषा में बर्फ गिरना कहते हैं. इसके पीछे का कारण है कोहरे ( Cause Of Fog ) में मौजूद पानी के कण. बर्फ गिरने की प्रक्रिया खूब ठंडे पहाड़ी इलाको में होती है. जहां हवा में मौजूद पानी की बूंदें जमकर बर्फ के नन्हे क्रिस्टल्स का रूप ले लेती हैं और इसी को ‘हिमपात’ यानी के ‘बर्फ गिरना’ कहते हैं.