West Bengal: पूछताछ करने गई ईडी टीम पर हमले को लेकर केंद्र ने ममता सरकार से मांगा जवाब

AMIT SHAH

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी की महिला नेता शेख शाहजहां के यहां जांच करने जा रही प्रवर्तन निदेशायल यानी ईडी की टीम पर हमला हुआ था. अब इसको लेकर केंद्र सरकार तल्ख है और सरकार ने ममता सरकार से ईडी के अधिकारियों पर हमले करने को लेकर जवाब मांगा है.

यह भी पढ़ें- Bihar: लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फैसला तय! जानिए किस पार्टी के खाते में ज्यादा नंबर

ईडी हमले पर जल्द सौंपे एक्शन टेकन रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल में हुए प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमले को लेकर केंद्र एक्टिव हो गया है. अब इस मामले को लेकर केंद्र की गृह मंत्रालय ने बंगाल की राज्य सरकार यानी ममता बनर्जी की सरकार से जवाब मांगा है. राज्य सरकार को ये आदेश दिया गया है कि जल्द ही इस पूरे मामले को लेकर एक्शन टेकन रिपोर्ट सौंपे.

इस मामले की जांच करने गई थी टीम

बता दें कि राज्य के एक पूर्व मंत्री और कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर अब तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां हैं. उन पर गरीबों के लिए मिलने वाले सब्सिडी वाले खाद्यान्न से पैसा कमाने का आरोप है. इसी की जांच करने गए ईडी की टीम पर हमला किया गया. इस हमले में ईडी अधिकारी समेत कई सीआपरपीएफ जवान घायल हो गए थे.

ह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir

Exit mobile version