नई दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देशभर में CAA जारी कर दिया गया है. देशभर में नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद कई विपक्षी दलों द्वारा लगातार विरोध जारी है. बंगाल सीएम ममता बनर्जी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये कानून बनने के बाद 1947 के बाद सबसे ज्यादा माइग्रेशन होगा.
यह भी पढ़ें- पूर्व महान बल्लेबाज ज्योफ्री बॉयकॉट ने टेस्ट सीरीज को लेकर कही बड़ी बात, भारतीय स्पिनर्स की करी तारीफ
अल्पसंख्यकों को घर नौकरी कहां से देंगे- केजरीवाल
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश की आजादी के बाद 1947 में जितनी भारी संख्या में माइग्रेशन हुआ था, उससे भी ज्यादा माइग्रेशन CAA की वजह से होने वाला है. दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि, ‘ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को हमारे देश में नागरिकता दी जाएगी. यहां पर माइनॉरिटी की संख्या करीब 3 करोड़ है, अगर उनके लिए भारत के दरवाजे खोल दिए जाए और करीब 1.5 करोड़ भी लोग यहां आ गए, तो हम उनको घर और नौकरी कहां से देंगे. ‘
CAA को लेकर ममता बनर्जी ने ये कहा
CAA को लेकर बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने भी विरोध किया है. टीएमसी प्रमुख ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि, ‘ केंद्र सरकार ने CAA लागू किया है. मुझे इस बात पर भी शक है कि इनके द्वारा लाया गया कानून वैध है या नहीं. केंद्र सरकार की इसको लेकर स्पष्टता नहीं है.’ ममता बनर्जी ने आगे कहा कि, ‘ इससे पहले 2019 में एनआरसी के नाम पर असम में 13 लाख बंगाली हिंदू को लिस्ट से हटा दिया था. इसके कारण कई लोगों ने आत्महत्या की, ऐसे में अगर वो अप्लाइ करेंगे तो क्या उनको नागरिकता मिलेगी, उनके बच्चों का भविष्य कैसा होगा. उनकी संपत्ति का क्या होगा? आप सभी के अधिकार छीन लिए जाएंगे और आपको अवैध घोषित कर दिया जाएगा. कोई अधिकार उनके पास नहीं बचेगा. ऐसे में केंद्र सरकार सुन ले, मैं बंगाल से किसी को भी नहीं जाने दूंगी ‘