नई दिल्ली। चंडीगढ़ मेयर चुनाव के फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “यह भारत के इतिहास में पहली बार है. हम कोर्ट को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं. यह इंडिया अलायंस के लिए बड़ी जीत है. यह जीत है.” ये जनता की जीत है, ये पूरे देश की जीत है. बीजेपी ने 36 में से 8 वोट चुरा लिए. आज कैमरे के सामने सबूत आ गया है, बीजेपी के लोग पकड़े गए हैं. हम सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हैं. जिस तरह से लोकतंत्र को कुचला जा रहा है. ऐसे में कोर्ट का फैसला बेहद अहम है. लोकतंत्र को बचाने के लिए. ये इंडिया एलायंस की पहली जीत है. हमने ये जीत उनसे छीन ली है.”
यह भी पढ़ें- Maharashtra: विधानसभा में मराठा आरक्षण बिल पास, अब नौकरियों में मिलेगा 10% आरक्षण
बीजेपी के 370 सीटों के दावे पर उठाया सवाल
बता दें कि दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा, ”मैं इंडिया एलायंस से जुड़े सभी दलों और चंडीगढ़ की जनता को बधाई देता हूं. ये छोटा चुनाव था, लेकिन देश में बहुत बड़ा चुनाव होने जा रहा है. सोचिए ये उसमें कितनी चोरी करेंगे. सबूत अब तक नहीं था, आज सबूत सामने है. उनकी किस्मत खराब थी कि चंडीगढ़ चुनाव में सीसीटीवी कैमरे लगे और वे पकड़े गए. आज बीजेपी दावा कर रही है कि 370 सीटें आ रही हैं. इतना आत्मविश्वास कहां से आता है? कुछ तो गड़बड़ है जरूर. वे चुनाव नहीं जीतते, वे चुनाव चुराते हैं.”
बीजेपी को हराया जा सकता है- सीएम केजरीवाल
आप संयोजक मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर हम इंडिया एलायंस में संगठित हो जाएं तो बीजेपी को हराया जा सकता है. एक साथ आते हैं. हमने चंडीगढ़ में ये करके दिखाया है. जो लोग देश बचाना चाहते हैं उन्हें इंडिया अलायंस के साथ आना चाहिए.’ पहले वोटर लिस्ट में हेराफेरी करते थे, अब ईवीएम में हेराफेरी के आरोप लगा रहे हैं. सरकार इस बारे में कुछ नहीं करती. अगर उन्हें कुछ नहीं होता तो वे ईडी को पीछे छोड़ देते हैं.’