PM Modi: बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज पीएम नरेन्द्र मोदी PM Modi से मिलने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी से कई अहम मुद्दों पर बात करेंगे. नीतीश कुमार की नरेंद्र मोदी से आखिरी मुलाकात जी-20 मीटिंग के समय हुई थी जब पीएम ने नीतीश कुमार का परिचय अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडन से करवाया था.
कई मुद्दो पर हो सकती है चर्चा
बिहार सीएम नीतीश कुमार की दिल्ली इस यात्रा कई पहलुओं में महत्वपूर्ण है. वह पीएम PM Modi से मिलने सीएम नीतीश कुमार पहुंचे दिल्ली के साथ राजनीतिक विषय के साथ-साथ बिहार के विकास से जुड़े कई मुद्दो पर भी चर्चा हो सकती हैं. 2 दिन पहले सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में लघु उद्यमी योजनाओं का आरंभ किया है.
इस योजना के जरिए बिहार के 94 लाख ऐसे परिवारों की जिनकी आमदनी हर माह छह हजार रुपए से कम है को स्वावबलंबन के लिए दो-दो लाख रुपए की राशि दी जाएगी. अभी तो फिलहाल राज्य सरकार अपने बजट से इसके लिए 250 करोड़ रुपए ही उपलब्ध कराए हैं. एनडीए गठबंधन में आने के पहले भी नीतीश कुमार इस योजना में केंद्र की मदद की बात कह चुके हैं.
CM नीतीश नड्डा-शाह से भी करेंगे मुलाक़ात
बिहार के सीएम नीतीश कुमार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलने वाले है. प्रधानमंत्री मोदी PM Modi से मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश कुमार बिहार के विशेष मुद्दो पर बात कर सकते हैं और उनकी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात हो सकती है.
बिहार का बजट सत्र 12 फरवरी से
बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 12 फरवरी से शुरु होने जा रहा है. बिहार में अभी एनडीए को अपना बहुमत विधानसभा में साबित करना है. इस सत्र में ही एनडीए की सरकार को अपना बहुमत साबित करना होगा. इस विषय पर भी सीएम की पीएम के साथ चर्चा हो सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को दिल्ली से वापस लौट जाएंगे.