Madhya Pradesh: राहुल गांधी पर सीएम शिवराज का तंज- ‘पार्टी के साथ ही अन्याय कर रहे कांग्रेस नेता’

राहुल गांधी photo

भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता अपनी ही पार्टी पर अन्याय कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- PM Modi in Bengal : बंगाल में पीएम मोदी की हुंकार ‘एनडीए सरकार 400 पार’

कांग्रेस को इस हालत में पहुंचाने का श्रेय राहुल को- शिवराज

पूर्व एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, राहुल गांधी अभी न्याय यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन वो अभी कांग्रेस के साथ ही अन्याय कर रहे हैं. पार्टी को इस हालत में पहुंचाने का श्रेय राहुल गांधी को ही जाता है. पार्टी नेता लगातार कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं.

एमपी के सभी 29 सीटों पर जीतेगी भाजपा- शिवराज सिंह चौहान

बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सीएम शिवराज ने आगे कहा कि, कांग्रेस नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं. इससे पहले भी पार्टी विधानसभा चुनाव में बुरी तरह पराजित हो चुकी है. अब आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता जहां-जहां से जा रहे हैं, उस जगह भी और पूरे मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटों पर भाजपा जीतने वाली है.

शिवराज को मिल सकती है केंद्र में जगह

गौरतलब है कि इससे पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के हाथ से सत्ता जाने के बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की दूसरी न्याय यात्रा की शुरुआत हुई. एमपी में बीजेपी के आने बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में राज्य की जिम्मेदारी नए ओबीसी चेहरे मोहन यादव को दी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि, शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी केंद्र में लाने की तैयारी में है.

यह भी देखें- PM Modi Visit In West Bengal : PM मोदी बोले- TMC का अर्थ ‘‘तू, मैं और करप्शन है |Shubhendu Adhikari

Exit mobile version