UP Police Exam: सीएम योगी का बड़ा ऐलान- बख्शे नहीं जाएंगे पेपर लीक करने वाले, होगी कठोरतम कार्रवाई

UP PAPER LEAK PHOTO

लखनऊ। यूपीपी के अंतर्गत कांस्टेबल स्तर स्तर की परीक्षा कराई गई थी. 60,244 पदों पर ये परीक्षाएं 17 और 18 फरवरी को दो-दो पालियों में आयोजित हुई. यहां पर पहले पाली में सुबह 10 बजे से दूसरे पाली में दोपहर 12 बजे परीक्षाएं आयोजित कराई गई थी. लेकिन जल्द ही पेपर परीक्षा को लेकर लीक का मामला सामने आया है. इसके बाद यूपी की योगी सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लीक होने के कारण यूपी पुलिस परीक्षा को निरस्त करने का फैसला लिया और आगामी 6 महीने के अंदर दोबारा एग्जाम कराने की बात कही. अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने पेपर लीक करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने की बात कही है.

U P : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में हुए पेपर लीक मामले को लेकर अभ्यर्थियों में गुस्सा, दोबारा परीक्षा करवाने की मांग

6 महीने के अंदर दोबारा आयोजित होगी परीक्षा

बता दें कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी कांस्टेबल परीक्षा लीक होने के मामले में बड़ा फैसला लेते हुए परीक्षा को निरस्त करने का फैसला लिया है. अब योगी सरकार दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने जा रही है. उन्होंने संकेत दिया है कि पेपर लीक करने वाले दोषी बिल्कुल बख्शे नहीं जाएंगे. निरस्त यूपीपी की परीक्षा जल्द ही 6 महीने के अंदर दोबारा आयोजित होगी.

एसटीएफ के रडार पर पेपर लीक के दोषी

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश कांस्टेबल परीक्षा 60,244 पदों में धांधली करने वालों के खिलाफ योगी सरकार बड़े एक्शन लेने की तैयारी में है. उन्होंने कठोरतम कार्रवाई करने की बात कही. दरअसल इसके जांच की जिम्मेदारी एसटीएफ को दे दी गई है. परीक्षा गोपनियता को भंग करने वाले एफटीएफ की रडार में है. इसको लेकर कई गिरफ्तारियां हो चुकी है.

यह भी देखें- UP Police Exam Update News : युवाओं के हित में आ गया सीएम योगी का सबसे बड़ा फैसला | Breaking News

Exit mobile version