IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल पर कमेंट करना बेन डकेट को पड़ा भारी, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन लगाई लताड़

IND vs ENG Photo

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार युवा बल्लेबाज ने अंग्रेजों का धागा खोल दिया. दरअसल उन्होंने तेज-तर्रार 200 से ज्यादा रनों की पारी खेली. उनके इस पारी की हर तरफ तारीफ हो रही है. वहीं दूसरी तरफ इंग्लिश टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की बल्लबाजी पर एक कमेंट किया. इस कमेंट का पलटवार उन्हीं के टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान नासिर हुसैन ने जवाब दिया है. उन्होंने डकेट को लताड़ लगाई है.

यह भी पढ़ें- Loksabha Election: समाजवादी पार्टी ने किया 11 और उम्मीदवारों का ऐलान, किसको कहां से मिला मौका

यशस्वी की पारी का कुछ श्रेय हमें भी- डकेट

दरअसल मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेन डकेट ने जायसवाल की पारी पर अजीब कमेंट करते हुए कहा कि, ‘ विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को जब आप इस तरह खेलते हुए दिखते हैं, तो कुछ श्रेय हमें भी लेना चाहिए. वो अन्य लोगों के टेस्ट क्रिकेट खेलने के तरीके से अलग खेल रहे हैं. यह देखना काफी रोमांचक है कि अन्य खिलाड़ी और अन्य टीमें भी टेस्ट में आक्रामक शैली अपना रही हैं. यशस्वी सुपरस्टार की तरह दिखते हैं, दुर्भाग्य से अभी वो अच्छे फॉर्म में है. ‘

यशस्वी ने परवरिश और परिश्रम से सीखा- नासिर

बता दें कि डकेट के इस बयान से इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन बिल्कुल भी खुश नहीं है. उन्होंने कहा कि, ‘जायसवाल के बारे में उन्होंने (डकेट) ने कमेंट की कि उन्होंने हमसे सीखा, लेकिन ऐसा नहीं है, उन्होंने अपने परवरिश से सीखा है. वहीं बड़े होते समय उनको जो कठिन परिश्रम करना पड़ा, आईपीएल खेला, इन सबसे सीखा है.’ एक पाडकॉस्ट के दौरान यशस्वी ने ये बाते कही थी.

Exit mobile version