Madhya Pradesh: 4 सीटों पर कांग्रेस ने बदले अपने उम्मीदवार, जानिए बड़ी वजह

प्रियंका गांधी PHOTO

भोपाल। देश के लिए साल 2023 एक चुनावी साल है. ऐसा इसलिए क्योंकि नवंबर में भारत के 5 राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव होने वाले हैं, वहीं इनका असर अगले साल यानी 2024 लोकसभा चुनाव पर देखने को मिलेगा. इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने बड़ा कदम उठाते हुए मध्य प्रदेश में अपने 4 सीटों पर उम्मीदवारों को बदल दिया है.

कई सीटों पर कांग्रेस पार्टी को झेलना पड़ा बगावत

बता दें कि बीजेपी शासित मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है. यहां पर कांग्रेस पार्टी ने तीन लिस्ट में अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया था. लेकिन कुछ सीटों पर पार्टी को बगावत का सामना करना पड़ रहा था और काफी विरोध झेलना पड़ रहा था. यही कारण है कि पार्टी ने 4 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों को बदल दिया है.

सुमाकली सीट से कुलदीप सिकरवार का कटा टिकट

कांग्रेस पार्टी ने सूबे के सुमावली, पिपरिया, जावरा और बड़नगर की सीटों पर अपने उम्मीदवारों को बदल दिया है और यहां पर नए पार्टी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. पहले सुमावली सीट पर कुलदीप सिकरवार को टिकट दिया गया था, लेकिन अब अजब सिंह कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया गया है.

पिपरिया, बड़नगर और जावरा सीट पर ये नए प्रत्याशी

वहीं पिपरिया सीट पर गुरु चरण खरे का टिकट काटकर उनकी जगह वीरेंद्र बेलवंशी को टिकट दिया गया है. राजेंद्र सिंह सोलंकी को बड़नगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन अब उनकी जगह मुरली मोरवाल को उतारने का फैसला किया गया है. जावरा सीट पर हिम्मत श्रीमल का टिकट काटकर वीरेंद्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- Delhi: द्वारका के रामलीला मैदान कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी

17 नवंबर को मतदान, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीट के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. वहीं मतगणना की प्रकिया 3 दिसंबर को किए जाएंगे. अभी सूबे में शिवराज सिंह चौहान बीजेपी सरकार की सत्ता है. यहां पर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस दोनों को उम्मीदवारों के ऐलान के बाद बगावत झेलने को मिल रहा है. यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी ने अपने 4 सीटों पर प्रत्याशियों को बदल दिया है.

Exit mobile version