नई दिल्ली। हाल ही में सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर सजा सुनाई गई थी. इसमें सपा नेता आजम खान और उनकी पत्नी को भी दोषी ठहराया गया था. सपा नेता अभी जेल में बंद हैं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कल आजम खान से मिलने जेल जाएंगे.
अल्पसंख्यक नेताओं को जोड़ने का काम कर रही कांग्रेस
बता दें कि यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय 26 अक्टूबर यानी कल सीतापुर जेल जाकर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से मुलाकात करेंगे. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव को मजबूत करने के लिए कांग्रेस लगातार अल्पसंख्यक नेताओं को अपने साथ जोड़ने का काम कर रही है. ऐसे में अजय राय का सपा नेता आजम खान से मिलना इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है.
मुस्लिम वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रही कांग्रेस
गौरतलब है कि आजम खान और कांग्रेस बीच रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे हैं. इसके बावजूद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय 26 अक्टूबर को सीतापुर जेल में सपा नेता से मिलने जाएंगे. दोनों शीर्ष नेताओं की ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. अजय राय ये करके सूबे में मुस्लिम वोटर्स को अपने तरफ लुभाने की कोशिश में लगी है.
ये भी पढ़ें- Delhi: द्वारका के रामलीला मैदान कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी
पिछले सप्ताह अखिलेश और अजय राय में हुआ था विवाद
पिछले ही दिनों सपा सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता अजय राय के बीच भारी विवाद देखने को मिला था. दरअसल कांग्रेस और सपा विपक्षी गठबंधन इंडिया के दल हैं. लेकिन इसके बावजूद जब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों पर सहमति नहीं बनने अखिलेश ने कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाया था, अजय राय ने पलटवार करते हुए कहा था कि अखिलेश आजमगढ़ की सीट तो बचा नहीं पाए और हमें ज्ञान दे रहे हैं.