गाजीपुर: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें भ्रष्टाचार की सारी हदे पार होती नजर आ रही है. गाजीपुर (Ghazipur) कासिमाबाद ब्लॉक फिर एक बार सुर्खियों में आ गया है, (Ghazipur) कासिमाबाद ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा सम्मनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम प्रधान के द्वारा सचिव और वीडिओ के नाम पर 15 से 20 हजार रुपए घूस के तौर पर वसूलने का मामला सामने आया है. यह मामलें को लेकर गावं के लोग काफी नाराज दिख रहे है और उन्होंने पीएम के खिलाफ नारेबाजी भी की थी.
पीएम आवास योजना में बड़ी धांधली
इससे पहले भी कई बार लगातार कासिमाबाद ब्लॉक चर्चाओं का केंद्र बना रहा है. कासिमाबाद ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा कागदीपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घूस के तौर पर वसूली का मामला सामने आया था. जिसमें मामले से संबंधित अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए तत्काल रुप से सचिव को सस्पेंड कर दिया था.
इसके बावजूद भी प्रधानमंत्री आवास योजना में वसूली का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वही गाव वालों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना आ जाने के बाद सचिव और वीडिओ का डर दिखाकर ग्राम प्रधान की ओर से वसूली का सिलसिला लगातार जारी है नाराज ग्रामीणों ने इस दौरान प्रधान के मुर्दाबाद के नारे भी लगे.
वहीं अगर मनरेगा के काम की बात की जाए तो मनरेगा का काम केवल कागजों में ही सिमट जा रहा है. धरातल पर चक वाले रोड पर मिट्टी भी नहीं डाली जा रही है. अगर बात की जाए कागजों की तो उसपर पैसा निकाल लिया गया है. अभी फिलहाल इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने जांच करके कार्रवाई की जाने की बात कही है.