नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के बैटर्स ने सरेंडर कर दिया। जिसके कारण कीवी टीम ने ‘रोहित शर्मा एंड कंपनी’ को 3-0 से पटखनी देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। भारत को घर पर पहली बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। ऐसे में टीम इंडिया की जमकर आलोचना की जा रही है। सोशल मीडिया में यूजर्स भड़ास निकाल रहे हैं तो वहीं पूर्व क्रिकेटर्स भी रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन को देखने हुए अपनी-अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। जबकि बीसीसीआई भी बड़ा कदम उठा सकता है। संभवना व्यक्त की जा रही है कि इन चारों खिलाड़ियों का वानखेड़े टेस्ट मैच भारत की धरती पर आखिरी हो सकता है।
रोहित-विराट का नहीं चला बल्ला
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा और ‘द चेस मास्टर’ विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। जिसके कारण कीवी टीम ने टीम इंडिया को 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पोजिशन से नीचे फिसल गई है। साथ ही फाइनल में जाने की की राह भी बेहद मुश्किल हो गई है। अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर आस्ट्रेलिया है। दूसरे नंबर पर भारत, तीसरे पर श्रीलंका और चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है। अगर भारतीय टीम आस्ट्रेलिया को 3-1 से हराती है तो है वह फाइनल की रेस में खुद को बरकरार रख सकती है।
टीम इंडिया के पूर्व कोच का दावा
ऐसे में अब सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों में कप्तान रोहित, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को लेकर डिबेट का दौर शुरू हो गया है। टीम इंडिया के पूर्व कोच जॉन राइट ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि इन चारों खिलाड़ियों को भारत में ये आखिरी मैच हो सकता है। क्योंकि, रोहित शर्मा की उम्र 37 साल की है। विराट कोहली 36 साल, आर अश्विन 38 और रवींद्र जडेजा भी 36 साल के हो गए हैं। ऐसे में ये चारों खिलाड़ी आस्ट्रेलिया दौरे के बाद सन्यास का एलान कर सकते हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ’फिलहाल मैं ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं। ’काफी जरूरी है कि हम अगली सीरीज पर फोकस करें जो ऑस्ट्रेलिया है। मेरे लिए फिलहाल वही सीरीज जरूरी है। हम उसपर ही पूरा फोकस करेंगे।
तब इन खिलाड़ियों को लेना पड़ा था संन्यास
इनसब के बीच हाल ही में न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। ये चार सीनियर खिलाड़ी संभवतः एक साथ में अपना आखिरी घरेलू मैच खेल चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई 2011 वाली गलती नहीं दोहराना चाहेगी। जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में क्लीन स्वीप हुई थी। इसके बाद, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने 2012 में संन्यास लिया, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 2013 में क्रिकेट को अलविदा कहा। इनके अलावा वीरेंद्र सहवाग को भी टीम इंडिया से बाहर किया गया था। बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि विराट कोहली से बोर्ड के अधिकारी बात करेंगे और भविष्य को लेकर उनसे जानकारी हासिल करेंगे।
टीम के पास ज्यादा प्लानिंग का मौका नहीं
हाल ही में बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा कि भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 नवंबर को रवाना होंगे। ऐसे में टीम के पास ज्यादा प्लानिंग का मौका नहीं है। टीम का एलान हो चुका है, ऐसे में इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि, अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई नहीं करता तो यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि चारों सीनियर्स (कोहली, रोहित, अश्विन और जडेजा) की छुट्टी हो सकती है। सूत्र बताते हैं कि कोच गौतम गंभीर और अजीत अगारकर से बीसीसीआई से जुड़े अधिकारियों ने हार के कारणों को लेकर बातचीत की है। आने वाले समय में टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ी सफेद ड्रेस में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
टीम में सीनियर का विकल्प मौजूद
भारत के पास आर. अश्विन के लिए वाशिंगटन सुंदर का तैयार विकल्प है, जबकि रविंद्र जडेजा के लिए अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है। ओपनिंग बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड 2023 से अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं, जबकि साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल मध्य क्रम में योगदान दे सकते हैं। इनके अलावा टी-20 में शानदार प्रदर्शन कर रहे रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव भी टेस्ट मैच के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। जानकार बताते हैं कि टेस्ट टीम में हार्दिक पांड्या की भी एंट्री एकबार फिर से हो सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें टीम में सिलेक्ट किया जा सकता है।