Crime : बरेली के सीरियल कीलर ने खुद बयां की अपनी हैवानियत की दास्तां

उत्तर प्रदेश के बरेली में पकड़े गए सीरियल किलर के कृत्यों ने सभी को चकित कर दिया है।

Bareilly Psycho Killer, Bareilly Psycho Killer News, Bareilly News

Crime : उत्तर प्रदेश के बरेली में गिरफ्तार किए गए सीरियल किलर के कारनामों से सभी हैरान हैं। यह आरोपी अधेड़ उम्र की महिलाओं को अकेले देखकर उन्हें प्रस्ताव देता था, और जब महिला उसका प्रस्ताव ठुकरा देती, तो वह इतना गुस्से में आ जाता कि उसकी हत्या कर देता।

हत्या के बाद, वह शव के सीने पर बैठकर अश्लील हरकतें भी करता था। पुलिस ने उसके व्यवहार को समझने के लिए उसे डमी महिला दी, और इस दौरान उसके क्रूर कार्यों की पुष्टि हो गई। पुलिस ने सीरियल किलर से हत्या के सीन को री-क्रिएट कराया, जिसमें उसने डमी के गले में वही फंदा डाला और उसके सीने पर बैठकर अश्लीलता की।

पुलिस ने शीशगढ़ और शाही थाना क्षेत्रों में हुई महिलाओं की हत्याओं के सिलसिले में कुलदीप कुमार गंगवार को गिरफ्तार किया था। कुलदीप नवाबगंज थाना क्षेत्र के बाकरगंज गांव का निवासी है। उसने पुलिस को बताया कि उसने छह महिलाओं की हत्या की है। कुलदीप को अपने आस-पास के सुनसान इलाकों, खेतों की पगडंडियों का पूरा ज्ञान था, और वह केवल निर्जन स्थानों पर अकेली महिलाओं को निशाना बनाता था। गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने कुलदीप से हत्या के सीन को डमी के साथ फिर से दिखाया, जिसमें उसने वही तरीका अपनाया जैसा असली हत्याओं में किया था।

BLA ने कहा, “चीनी नागरिक तुरंत पाकिस्तान छोड़ दें” और, “सामना हुआ तो…

Exit mobile version