Crime News : सूटकेस लेकर रेलवे स्टेशन पर घूमता शख्स, पुलिस की जांच में खुली खौफनाक सच्चाई!

दादर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों की नजर एक ट्रैवल बैग पर पड़ी, जिसे एक व्यक्ति ले जा रहा था। शख्स की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर आरपीएफ के जवानों ने उसे रोक लिया और बैग की जांच की।

Mumbai, maharashtra, man body found in suitcase, dadar railway station

Crime News : महाराष्ट्र के दादर रेलवे स्टेशन(Crime News) पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर एक बैग से शव बरामद किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान दादर रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे, तभी उनकी नजर एक ट्रैवल बैग पर पड़ी, जिसे एक व्यक्ति ले जा रहा था। शख्स की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर आरपीएफ के जवानों ने उसे रोक लिया और बैग की तलाशी ली।

शख्स के हाव भाव पर सुरक्षाबलों को हुआ था शक

सुरक्षा बल (Crime News) के जवानों को बैग और उसके हावभाव को लेकर शक हुआ, तो उन्होंने व्यक्ति से पूछताछ की। वह न बोल सकता था और न ही सुन सकता था, केवल इशारों में बात कर रहा था। संदेह होने पर जब जवानों ने ट्रैवल बैग खोला, तो उनके होश उड़ गए। बैग के अंदर खून से सना हुआ शव मिला। रेलवे सुरक्षा बल की जांच में पता चला कि शव अरशद अली नाम के व्यक्ति का था, जिसे बैग में भरकर कहीं छिपाने ले जाया जा रहा था।

पुलिस के अनुसार, ट्रैवल बैग ले जा रहे व्यक्ति का नाम जय चावड़ा है। इस मामले में चावड़ा के दोस्त शिवजीत सिंह का नाम भी सामने आया है। आरोप है कि शिवजीत सिंह ने अपने दोस्त जय की अरशद अली की हत्या में मदद की।

यह भी पढ़ें : ‘सन ऑफ सरदार 2’ से कटा संजय दत्त का पत्ता, एक्टर ने बयां की आउट होने की वजह…

आरोपी को किया गया गिरफ्तार 

पुलिस ने आरोपी शिवजीत सिंह को उल्हासनगर से गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही जय चावड़ा को भी हिरासत में लिया गया है। हत्या में उपयोग किए गए हथियार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार, हत्या की घटना मुंबई के पायधुनी इलाके में घटी थी। इस मामले को रेलवे सुरक्षा बल ने पायधुनी पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल, हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। (IANS इनपुट्स के साथ)
Exit mobile version