Cyber Crime : ऑनलाइन ब्लैकमेल करने के आरोप में एक गिरफ्तार, आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लोगों को बनाता था शिकार

Cyber Crime: One arrested for online blackmailing, used to make people victims by making objectionable videos

नई दिल्ली। (Cyber Crime )ऑनलाइन ब्लैकमेल करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक गिरफ्तार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को लेकर पुलिस ने बताया की उसे इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। जो सोशल मीडिया पर लोगों के आपत्तिजनक वीडियो के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करता था।

सोशल मीडिया पर करता था ब्लैकमेल

गिरफ्तार किये गए आरोपी को लेकर पुलिस ने बताया कि शख्स महिला होने का नाटक कर लोगों से बातचीत के दौरान आपत्तिजनक वीडियो फिल्माने के लिए कहता। जिसके बाद फिर उस व्यक्ति से व्हाट्सएप पर लोगों को ब्लैकमेल (Cyber Crime) करता था। घटना को लेकर बीते 27 नवंबर को साइबर पीएस द्वारका में पुलिस को एक शिकायत मिली । जिसके बाद पुलिस ने मामले में तहकीकात शुरू कि और मामले के आरोप में इंदौर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

कई लोगों को कर रहा था ब्लैकमेल

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता को अपने कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया और संदिग्ध अवस्था में उसका एक वीडियो फिल्माया। फिर उसके बाद शिकायतकर्ता को ब्लैकमेल कर 64,040 रुपये की मांग की। शिकायतकर्ता ने जब यह बात अपने परिचित को बताई तो पता चला कि इसी तरह कई अन्य लोगों को भी ब्लैकमेल किया गया है। शिकायतकर्ता के बयान के अनुसार, पीएस साइबर द्वारका में आईपीसी की धारा 420/386 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

दोस्तों के साथ करता Cyber Crime 

DCP द्वारका अंकित सिंह बताया कि (Cyber Crime)तकनीकी निगरानी और कॉल डिटेल रिकॉर्ड और बैंक स्टेटमेंट के आधार पर, कथित मामले में रोहित यादव, निवासी ग्राम गोहान कराडिया, पीएस बेटमा, इंदौर , एमपी को दिल्ली पुलिस की एक टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को अपराध में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन और एक आधार कार्ड भी बरामद हुआ। पुलिस द्वारा पूछताछ में उसने अपना नाम रोहित यादव बताया। विस्तृत पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह आरसीपी कंपनी, कलाशोर, इंदौर, एमपी में वेल्डर के रूप में काम करता है। आरोपी ने एक एचडीएफसी खाता खोला है और बैंक, पासबुक और एटीएम कार्ड के साथ सभी विवरण अपने दो दोस्त जिनका नाम देवेंदर और सचिन है उसके नाम पर दिया इसके बदले में वो अपने दोस्तों को पैसे देता और दोनों दोस्तों के अकाउंट का पूरा एक्सेस ले रखा था ।

Exit mobile version