दिल्ली में आज से इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आगाज़, चीन समेत दुनिया के 11 देशों ने इसमें लिया हिस्सा

दिल्ली में आज, 14 नवंबर से 27 नवंबर तक, 43वां इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) शुरू होने जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में चीन सहित कुल 11 देश भाग ले रहे हैं। आइए जानते हैं इस ट्रेड फेयर के timings, एंट्री, टिकट और अन्य जरूरी जानकारी।

India International Trade Fair 2024

India International Trade Fair 2024 : दिल्ली के भारत मंडपम में आज यानी 14 नवंबर से 43वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू होने जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में चीन समेत 11 देश हिस्सा ले रहे हैं। ये व्यापार मेला 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा, लेकिन आम लोगों के लिए ये 19 नवंबर को खुल जाएगा। वहीं, 14 नवंबर से 18 नवंबर तक सिर्फ कारोबारी लोगों को ही एंट्री मिलेगी। इस व्यापार मेले में देश के सभी राज्यों के स्टॉल लगाए जाएंगे।

वहीं, कुछ विदेशी देशों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इस व्यापार मेले में हर दिन 1 लाख विजिटर्स के आने की उम्मीद है। वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले भारत व्यापार संवर्धन संगठन यानी आईटीपीओ ने कहा कि ये व्यापार मेला भारतीय उद्योग जगत की ताकत और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को दिखाने का बड़ा मंच है। इस व्यापार मेले की थीम है ‘विकसित भारत @ 2047’ जानें समय और स्थान

भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला आज 14 नवंबर से 27 नवंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे तक दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा।

कहां से लेना होगा टिकट ?

हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) टिकट बेचेगा। इसके टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से लिए जा सकते हैं। इसके अलावा आप यहां से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (व्यापार मेला 2024) के टिकट भी ले सकते हैं।

  1. मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी मोबाइल ऐप
  2. भारत मंडपम मोबाइल ऐप
  3. आधिकारिक आईटीपीओ वेबसाइट (www.indiatradefair.com)
  4. डीएमआरसी वेबसाइट (www.itpo.autope.in
  5. टिकट की कीमत
  6. इस बार टिकट की कीमत 80 रुपये है।

आम जनता गेट नंबर 3, 4 (भैरव रोड) और गेट 6, 10 (मथुरा रोड) से व्यापार मेले में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला सुबह 09:30 बजे शुरू होगा। वहीं, लोग शाम 7:30 बजे तक व्यापार मेले में रह सकते हैं। लेकिन अगर आप शाम 5 बजे व्यापार मेले में जाते हैं, तो आपको प्रवेश नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव आज, सात महीने तक टलने के बाद होगी वोटिंग, जानें खबर से जुड़ी पूरी अपडेट

Exit mobile version