LG on Arvind Kejriwal: दिल्ली में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली के एलजी ने वीके सक्सेना (Delhi LG Vinai Kumar Saxena) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के एक पोस्ट पर तंज कसा है। दरअसल, केजरीवाल ने राज्य की शिक्षा मंत्री आतिशी (Atishi Marlena) के एक्स पोस्ट को शेयर किया और लिखा कि “ये चौंकाने वाली बात है। चुनाव आयोग को दिल्ली में सुचारू मतदान सुनिश्चित करना चाहिए।” इस पर उपराज्यपाल ने कहा कि “आदत ही बना ली है आपने तो ऐ केजरीवाल साहब; जिस हाल में रहना, बस रोते हुए रहना!”
आतिशी ने दिल्ली के LG पर लगाए आरोप
बता दें कि आतिशी ने अपने एक्स पोस्ट में एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) को टैग करते हुए लिखा कि “ऐसी जानकारी मिली है कि आज दिल्ली के एलजी ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां INDIA ब्लॉक के वोटर भारी संख्या में हैं, वहां पर वोटिंग धीरे करवानी है, ताकि लोगों को वोट डालने में दिक्कत हो।”
ऐसी जानकारी मिली है कि आज @LtGovDelhi ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां INDIA गठबंधन के वोटर भारी संख्या में हैं, वहाँ पर वोटिंग धीरे करवानी है ताकि लोगों को वोट डालने में दिक़्क़त हो।
प्रशासन द्वारा भाजपा को जिताने का ऐसा कोई भी प्रयास ग़ैर-क़ानूनी, ग़ैर-लोकतांत्रिक और…
— Atishi (@AtishiAAP) May 24, 2024
केजरीवाल ने चुनाव आयोग से की अपील
आतिशी के इस पोस्ट को शेयर करते हुए केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लिखा कि “चौंकाने वाली बात है। चुनाव आयोग को दिल्ली में सुचारू मतदान सुनिश्चित करना चाहिए।” केजरीवाल के इसी पोस्ट पर एलजी वीके सक्सेना (Delhi LG VK Saxena) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और आतिशी के दावों को खारिज किया।
This is shocking. EC shud ensure smooth voting in Delhi. https://t.co/tsZIARD7Gp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 24, 2024
वोटर्स को गुमराह करने के लिए बनाई ये योजना
एलजी सक्सेना ने कहा कि “मैंने आपके द्वारा समर्थित एक मंत्री द्वारा एक संवैधानिक प्राधिकारी के खिलाफ चुनाव से ठीक पहले दिए गए इस अनुचित और झूठे बयान पर कड़ा रुख अपनाया है।”
आदत ही बना ली है आप ने तो ऐ केजरीवाल साहब,
जिस हाल मे रहना, बस रोते हुए रहना!
I have taken a stern view of this unwarranted & false statement on the eve of election against a constitutional authority by a Minister, endorsed by you. https://t.co/7sPWH2HwLG— LG Delhi (@LtGovDelhi) May 24, 2024
उन्होंने आगे लिखा कि “यह अनुचितता अस्वीकार्य है और ये आमतौर पर बेतुके और मनगढ़ंत दावे मतदाताओं को गुमराह करके लोकतंत्र को नष्ट करने की एक जानबूझकर की गई योजना है। इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”