‘ऐ केजरीवाल साहब… बस रोते रहना’ दिल्ली के LG का Arvind Kejriwal पर शायराना तंज

delhi-lg-vk-saxena-has-taken-a-dig-at-a-post-by-chief-minister-arvind-kejriwal

LG on Arvind Kejriwal: दिल्ली में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली के एलजी ने वीके सक्सेना (Delhi LG Vinai Kumar Saxena) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के एक पोस्ट पर तंज कसा है। दरअसल, केजरीवाल ने राज्य की शिक्षा मंत्री आतिशी (Atishi Marlena) के एक्स पोस्ट को शेयर किया और लिखा कि “ये चौंकाने वाली बात है। चुनाव आयोग को दिल्ली में सुचारू मतदान सुनिश्चित करना चाहिए।” इस पर उपराज्यपाल ने कहा कि “आदत ही बना ली है आपने तो ऐ केजरीवाल साहब; जिस हाल में रहना, बस रोते हुए रहना!”

आतिशी ने दिल्ली के LG पर लगाए आरोप

बता दें कि आतिशी ने अपने एक्स पोस्ट में एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) को टैग करते हुए लिखा कि “ऐसी जानकारी मिली है कि आज दिल्ली के एलजी ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां INDIA ब्लॉक के वोटर भारी संख्या में हैं, वहां पर वोटिंग धीरे करवानी है, ताकि लोगों को वोट डालने में दिक्कत हो।”

आतिशी ने आगे लिखा कि “प्रशासन द्वारा भाजपा को जिताने का ऐसा कोई भी प्रयास गैर-कानूनी, गैर-लोकतांत्रिक और गैर-संवैधानिक है और मैं उम्मीद करती हूं कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा, और ऐसे किसी भी प्रयास पर रोक लगाएगा।”

केजरीवाल ने चुनाव आयोग से की अपील

आतिशी के इस पोस्ट को शेयर करते हुए केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लिखा कि “चौंकाने वाली बात है। चुनाव आयोग को दिल्ली में सुचारू मतदान सुनिश्चित करना चाहिए।” केजरीवाल के इसी पोस्ट पर एलजी वीके सक्सेना (Delhi LG VK Saxena) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और आतिशी के दावों को खारिज किया।

वोटर्स को गुमराह करने के लिए बनाई ये योजना   

एलजी सक्सेना ने कहा कि “मैंने आपके द्वारा समर्थित एक मंत्री द्वारा एक संवैधानिक प्राधिकारी के खिलाफ चुनाव से ठीक पहले दिए गए इस अनुचित और झूठे बयान पर कड़ा रुख अपनाया है।”

उन्होंने आगे लिखा कि “यह अनुचितता अस्वीकार्य है और ये आमतौर पर बेतुके और मनगढ़ंत दावे मतदाताओं को गुमराह करके लोकतंत्र को नष्ट करने की एक जानबूझकर की गई योजना है। इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

यह भी पढ़ें : UP Lok Sabha Election 6th Phase Voting Live: वोटिंग के दौरान सपा ने कहा कि कई बूथों पर EVMs खराब हैं, मेनका गांधी ने कहा कि ‘हमारा लक्ष्य जीत है’

Exit mobile version