Delhi News : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में भारी बारिस की वजह से बेस्मेंट में बने एक कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने की वजह से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। जिस पर अब सीबाआई सख्त होती ही नज़र आ रही है। और इस केस पर सीबीआई की ओर से सख्त एक्शन लिया गया है। आपको बता दें कि सीबीआई न दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद बुधवार के दिन राव आईएएस स्टडी सर्किल के मालिक अभिषेक गुप्ता के खइलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। CBI पूरी शिद्दत से इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
पहले इस मामले (Delhi News) को पुलिस ने अपने अंडर ले रखा था और पुलिस की ओर से ही इस मामले की जांच की जा रही थी। लेकिन अब इस मामले को CBI ने अपनी ओर ले लिया है। और स केस की जांच की बागडोर सांभालने का ज़िम्मा लिया है। जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने बताया है कि कोचिंग सेंटर के मालिक के खिलाफ दोबारा मामला दर्ज किया गया है।
सीबीआई टीम ने बुधवार को राव आईएएस स्टडी सर्किल की इमारत का दौरा किया और उस क्षेत्र का निरीक्षण किया जहां 27 जुलाई को तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई थी। इस जांच का उद्देश्य घटनास्थल की परिस्थितियों को समझना और हादसे के कारणों का पता लगाना है।