IND vs ENG: धर्मशाला का मैच होगा बेयरस्टो का 100वां टेस्ट, जानिए कैसा रहा क्रिकेट करियर

जॉनी बेयरस्टो photo

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का आखिरी और पांचवा टेस्ट हिमाचल के धर्मशाला में खेला जाएगा. धर्मशाला में होने वाला टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के लिए काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल ये उनका 100वां टेस्ट होगा. 7 मार्च से शुरू होने वाले पांच दिवसीय टेस्ट बेयरस्टो के क्रिकेट करियर की बहुत ही बड़ी उपलब्धि है.

यह भी पढ़ें- Maharashtra Crime : महाराष्ट्र में शख्स ने गर्लफ्रेंड को बाल्टी में डुबोया, फिर नाले में फेंका शव, पत्नी ने दिया साथ

इंग्लैंड के 17वें खिलाड़ी होंगे बेयरस्टो

बता दें कि इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अपने करियर के महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंच चुके हैं. वो इस समय भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं. पांच मैचों की टेस्ट श्रृखंला का आखिरी मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा. ये मैच जॉनी बेयरस्टो का 100वां टेस्ट होगा. इंग्लैंड के लिए ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो 17वें खिलाड़ी होंगे. हालांकि टीम इंडिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज उनके लिए कुछ खास नहीं रहा.

जॉनी बेयरस्टो का टेस्ट करियर

दरअसल भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में जॉनी ने क्रमशः 37, 10, 25, 26, 0, 4, 38 और 30 के छोटे स्कोर बना कर आउट हुए. इन्होंने अपना टेस्ट टेब्यू साल 2012 में किया था. हालांकि उनका टेस्ट फॉर्मेट परफॉमेंश कुछ खास नहीं चल रहा था. 2022 में जब इंग्लैंड टीम के कोच ब्रैंडम मैकुलम बने, तो बेयरस्टो को टेस्ट में लगातार मौके मिले. उन्होंने अब तक टीम के लिए 99 मैच खेले हैं, इस दौरान 36.4 की औसत से बेयरस्टो के बल्ले से 5974 रन निकले हैं. अब उनका 100वां टेस्ट धर्मशाला में खेला जाएगा.

भारत के खिलाफ इंग्लैडं की प्लेइंग-11

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टली, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर.

यह भी देखें- OP Rajbhar News : ओपी राजभर के मंत्री बनने से कार्यकर्ताओं में खुशी | BJP | CM Yogi | UP Cabinet

Exit mobile version