चाहे सेलेब हो या फिर आम आदमी तलाक हर किसी के लिए दुखदायी होता है। इसी पर अब धर्मेंद्र (Dharmendra) का दुख भी देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि ईशा और भरत को तलाक के बारे में दोबारा सोचने की जरूरत है। ईशा देओल के तलाक को लेकर पापा धर्मेंद्र बेहद दुखी हैं।
परिवार के एक करीबी शख्स ने बताया कि ईशा और भरत के तलाक के फैसले से धर्मेंद्र (Dharmendra) खुश नहीं हैं। उनका कहना है, कोई भी माता-पिता अपने बच्चों की दुनिया को टूटता हुआ देखना पसंद नहीं करता। धर्मेंद्र भी पिता हैं। और अब उनका दर्द कोई नहीं समझ सकता। ऐसा नहीं है कि वे ईशा के फैसले के खिलाफ हैं लेकिन उन्हें दोबारा सोचना चाहिए।
ये भी पढ़ें :- आमिर खान की दंगल में नज़र आने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस Suhani Bhatnagar का निधन
ईशा एक प्यारी बेटी हैं। इसलिए वे उसे हमेशा खुश देखना चाहते हैं। ईशा और भरत की बेटियां राध्या और मिराया भी अपने दादा-दादी के काफी करीब हैं। अलग होने से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है और इसलिए धरमजी को लगता है कि अगर शादी को बचाया जा सकता है तो बचाया जाना चाहिए। ईशा और भरत ने साल 2012 में शादी की थी। दूसरी बेटी के जन्म के बाद उनके रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। इसी वजह के चलते दोनों ने एक दूसरे से तलाक लेने का मन बनाया।