नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया बनी. वहीं उपविजेता टीम भारत रहा. टीम इंडिया ने इस आईसीसी टूर्नामेंट में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया. भारत ने अपने लीग मैच के सभी मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करके सेमीफाइनल मैच में भी जीत दर्ज की है और इसके बाद सबसे बड़े मुकाबले वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई. हालांकि यहां पर भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से बड़े हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के बेहतरीन प्रदर्शन की हर तरफ चर्चा हो रही है और यही कारण है कि आईसीसी के बेस्ट प्लेइंग 11 टीम में कुल 6 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 में सफर बहुत ही शानदार रहा. भारतीय क्रिकेट टीम के करीब सभी खिलाड़ी बहुत ही शानदार फॉर्म में थे और टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने सभी 10 मुकाबलों को लगातार जीत कर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो कंगारू टीम की वर्ल्ड कप में शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने अपने शुरुआती दो मैच हारकर टूर्नामेंट में वापसी की. इन्होंने नॉकआउट मुकाबलों में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. फाइनल में कंगारू टीम ने भारत को 6 विकेट से मात दी और टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया.
टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड किए अपने नाम
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भले ही टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड का फाइनल नहीं जीत पाई है, लेकिन इस टीम की बड़ाई हर जगह हो रही है. दरअसल रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने इस आईसीसी टूर्नामेंट में बेहतरीन लय में दिखाई दी. वहीं खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किया. विराट कोहली 700 से ज्यादा रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 24 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में टीम को लगातार 10 मैच जीताने वाले इकलौते कप्तान बने. रोहित शर्मा ने भी बेहतरीन कप्तानी का मुजायरा पेश किया. यही कारण है कि भारतीय इनको आईसीसी बेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है.
आईसीसी की बेस्ट वनडे प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), विराट कोहली, डेरिल मिचेल, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, जसप्रीत बुमराह, दिलशान मदुशंका, एडम जम्पा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।