नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी में भले ही भारतीय क्रिकेट टीम ने क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीत पाई हो. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का दबदबा कायम है. दरअसल भारतीय प्लेयर्स ने पूरे वर्ल्ड कप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और लगातार 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से बड़े हार का सामना करना पड़ा. ट्रॉफी जीतने से एक कदम दूर भारत का ये सफर थम गया. हालांकि पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने का खिलाड़ियों को फायदा मिला और इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के ताजा वनडे रैंकिंग में टॉप-4 में तीन भारतीयों को जगह मिली है.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला लेगी टीम इंडिया, 5 मैचों की होगी टी-20 सीरीज
टॉप पर काबिज है शुभमन गिल
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसका फल टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अब जाकर मिला. दरअसल आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप के बाद बल्लेबाजों की ताजा सूची जारी की है. इस सूची के टॉप 4 खिलाड़ियों में से 3 में भारतीय बल्लेबाजों को जगह मिली है. सूची के टॉप पर स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शामिल हैं. वहीं उनके अलावा तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर कप्तान रोहित शर्मा को जगह मिली है. इस खास सूची में दूसरे नंबर पर पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम का नाम शामिल है. ताजा वनडे रैंकिंग में कप्तान रोहित शर्मा को और विराट कोहली को 1-1 स्थान का फायदा हुआ है.
आईसीसी की वनडे टीम में 6 भारतीय
बता दें कि भले ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप की उपविजेता रही लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के बेहतरीन प्रदर्शन की हर तरफ चर्चा हो रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने पूरे वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया और लगातार 10 मैचों में जीत दर्ज की. लेकिन फाइनल में कंगारू टीम के हाथों 6 विकेट से बड़ी हार का सामना पड़ा था. हालांकि आईसीसी के बेस्ट प्लेइंग 11 टीम में कुल 6 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. लेकिन वहीं दूसरे तरफ ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दो खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल किया गया है. आईसीसी के इस टीम के कप्तान के रूप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को चुना गया है.