Donald Lu: अमेरिका के एक प्रमुख राजनयिक, हाल के वर्षों में दक्षिण एशिया में हो रहे राजनीतिक बदलावों के दौरान काफी चर्चा में रहे हैं। 2022 में पाकिस्तान में इमरान खान की सत्ता से विदाई और 2024 में बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार के पतन के संदर्भ में उनका नाम सामने आया है। वर्तमान में, वे भारत और बांग्लादेश के दौरे पर हैं, जिसका उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता को मजबूत करना और आर्थिक साझेदारी को बढ़ावा देना है। इस दौरे में उनकी प्रमुख मुलाकातें और राजनीतिक एजेंडा महत्वपूर्ण हैं, खासकर जब दक्षिण एशियाई राजनीति में उनके संभावित प्रभाव पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
डोनाल्ड लू कौन हैं?
Donald Lu अमेरिका के एक प्रसिद्ध राजनयिक हैं, जिनका नाम पिछले कुछ सालों में दक्षिण एशिया में हुए राजनीतिक बदलावों के दौरान कई बार सामने आया है। 2023 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सत्ता से विदाई और 2024 में शेख हसीना की सत्ता से बेदखली के दौरान भी उनका नाम चर्चाओं में रहा है।
भारत और बांग्लादेश का दौरा
इस सप्ताह, डोनाल्ड लू और उनके वरिष्ठ अधिकारी भारत और बांग्लादेश के दौरे पर हैं। इस दौरे का मकसद अमेरिका और उसके साझेदार देशों के आर्थिक विकास का समर्थन करना और पूरे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ावा देना है।
भारत में, लू 2+2 वार्ता तंत्र और हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर विदेश और रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा, वे दिल्ली में आयोजित हो रही यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल की इंडिया आइडिया बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
बांग्लादेश में दौरा
डोनाल्ड लू और उनके साथ आए अधिकारी 10 से 16 सितंबर तक भारत और बांग्लादेश की यात्रा करेंगे। बांग्लादेश में, वे अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान, उनके साथ अमेरिकी विकास सहायता एजेंसी यूएसएड के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे।
Donald Lu का दक्षिण एशिया में प्रभाव
Donald Lu का नाम खासतौर पर तब चर्चा में आया जब 2022 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने आरोप लगाया कि अमेरिका उन्हें सत्ता से हटाने की साजिश रच रहा है। इमरान खान ने अमेरिका पर आरोप लगाया था कि उनका देश चीन और रूस के करीब जा रहा था, जिससे अमेरिका नाराज था। हालांकि, डोनाल्ड लू ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया था, और कुछ ही हफ्तों में इमरान खान की सरकार गिर गई।
यहां पढ़ें: US Polls: हर मुद्दे पर हुई बात, जानिए कैसा रहा दूसरा प्रेसिडेंसियल डिबेट का हाल
बांग्लादेश में भी ऐसा ही मामला देखा गया, जब अमेरिका ने जनवरी 2024 के आम चुनावों में हुए गड़बड़ियों और विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी पर नाराजगी जाहिर की थी। इसके कुछ महीनों बाद, अगस्त 2024 में शेख हसीना की सरकार सत्ता से हट गई। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम के पीछे डोनाल्ड लू की भूमिका स्पष्ट नहीं है, लेकिन उनका नाम इस राजनीतिक बदलाव से जुड़ गया है।
अमेरिका की कूटनीति और डोनाल्ड लू
डोनाल्ड लू ने अल्बानिया, किर्गिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में अमेरिकी कूटनीति का नेतृत्व किया है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन में उनकी कोई सीधी भूमिका थी या नहीं, लेकिन भविष्य में कूटनीतिक दस्तावेज डीक्लासिफाई होने पर इसकी सच्चाई सामने आ सकती है।