नई दिल्ली। झारखंड के पूर्व सीएम एवं जेएमएम नेता हेमंत की मुश्किल लगातार बढ़ती जा रही है. कथित जमीन घोटाले मामले को लेकर वो इस समय गिरफ्तार हैं. सोरेन को अपनी कुर्सी भी गंवानी पड़ी. प्रवर्तन निदेशालय कोर्ट से हेमंत सोरेन की 10 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अब इनको 5 दिन के रिमांड पर भेजा गया है.
हेमंत सोरेन का सुनवाई करने से SC का इनकार
बता दें कि झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत की गिरफ्तारी के बाद राज्य का नया मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को बना दिया गया है. वहीं हेमंत को 5 दिन के ईडी रिमांड पर भेज दिया गया है. हेमंत ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया. सर्वोच्च न्यायालय ने ये कहा कि ये मामला पहले रांची हाईकोर्ट अधिकार क्षेत्र में आता है. ऐसे में पहले हेमंत को वहां जाना चाहिए.
बहुमत पेश करने के लिए 10 दिन का समय
गौरतलब है कि दूसरी तरफ हेमंत के करीबी चंपई सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इससे पहले विधायक दल का नेता चुना गया था. चंपई सोरेन के कैबिनेट में कांग्रेस नेता आलमगीर आलम और सत्यानंत भोक्ता को भी जगह मिली है. उन्होंने ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. हालांकि अभी चंपई सोरेन को अपना बहुमत पेश करना है. इसके लिए चंपई को 10 दिन का समय दिया गया है.
यह भी देखें- Jharkhand CM Hemant Soren Arrest : हेमंत सोरेन को ED ने किया गिरफ्तार | Breaking News | BJP |