ED Notice To Arvind Kejriwal : दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने रविवार 17 मार्च, 2024 को फिर से एक बार आम आदमी पार्टी के मुखिया ‘अरविंद केजरीवाल’ को नोटिस भेजा है. बता दें कि ED की तरफ से दिल्ली के CM ( ED Notice To Arvind Kejriwal) को भेजा गया यह नौंवा समन है. जांच एजेंसी केजरीवाल को नोटिस में कहा है कि वह 21 मार्च को ED के ऑफिस में आकर जांच में सहयोग करें.
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले ED की तरफ से 8 समन भेजे गए हैं और केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था. आखिरी बार पूछताछ के लिए 27 फरवरी, 2024 को नोटिस भेजा गया था. जिसमें उन्हें 4 मार्च, 2024 को ED के ऑफिस में बुलाया था. लेकिन इसपर केजरीवाल ( ED Notice To Arvind Kejriwal) का कहना है कि वह तभी एजेंसी के सामने पेश होंगे, जब उन्हें कोर्ट की तरफ से आदेश दिया जाएगा. इस मामले को लेकर फिर ED राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थी. जहां पर केजरीवाल को 16 मार्च, 2024 अदालत पेश होने को कहा गया.
केजरीवाल को कोर्ट ने दी जमानत
राउज एवेन्यू कोर्ट में शनिवार 16 मार्च, 2024 को ED की उन केजरीवाल के खिलाफ दर्ज कारवाई की दो शिकायतों पर सुनवाई की गई. बता दें कि यह शिकायतें ED के समन भेजने के बावजूद दिल्ली के सीएम केजरीवाल के पेश न होने को लेकर हुई थी. इस पर कोर्ट में सुनवाई हुई, और केजरीवाल को जमानत मिल गई. सुनवाई को दौरान जमानत देते हुए एडिशनल चीफ मेट्रोपेलिटन मजिस्ट्रेट ‘दिव्या मल्होत्रा’ की अदातल ने सीएम केजरीवाल को कोर्ट रूम से जाने की परमिशन दे दी.
ED ने शिकायत में ये –
राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि – ”अपराध जमानती होने के कारण केजरीवाल को जमानत दी जा रही है, साथ ही ED को केजरीवाल को शिकायतों से संबंधित दस्तावेजों को सौंपने का निर्देश दिया जा रहा है.” बता दें कि दिल्ली के सीएम कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश हुए थे. ED ने अपनी शिकायतों में कहा कि – ” केजरीवाल एजेंसी ( ED Notice To Arvind Kejriwal) की जांच का सम्मान नहीं कर रहे हैं, उन्हें बार – बार जांच के लिए बुलाया जा रहा है, लेकिन वह पेश नहीं हो रहे हैं. ED की तरफ से केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने का अनुरोध किया गया.