IND vs ENG: टीम इंडिया से 238 रन पीछे इंग्लैंड, बैजबॉल क्रिकेट का दिखाई झलक

इंग्लैंड टीम photo

नई दिल्ली। गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैडं के बीच हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. 15 जनवरी को शुरु हुए टेस्ट मैच का दूसरा दिन है. तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड टीम ने अपने बैजबॉल क्रिकेट की झलक दिखाई है.

यह भी पढ़ें- Farmers Protest 2.0: किसानों द्वारा ‘भारत बंद’ आह्वान का दिखा मिला-जुला असर, समर्थन में ग्रेटर नोएडा से निकला पैदल मार्च

इंग्लैंड टीम की तेज शुरुआत

बता दें कि इंग्लैंड की टीम अपने पहले बल्लेबाजी पारी में तेज-तर्रार शुरुआत की है. टीम की तरफ से जैक क्रॉली और बेन डकेट ने बल्लेबाजी की शुरुआत की. टीम को पहला झटका क्रॉली के रूप में लगा. उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए ओली पोप आए. ये भी सिर्फ 39 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौटे.

35 ओवर में ही पीट डाले 207 रन

मेहमान टीम की तरफ से बेन डकेट ने तेज-तर्रार 118 गेंदों पर 133 रनों की पारी खेलकर अभी भी क्रीज पर टिके हुए हैं. वहीं क्रीज की दूसरी तरफ उनका साथ जो रूट दे रहे हैं. इंग्लैंड की बल्लेबाजी पारी में 35 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. टीम 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना ली है.

अभी भी 238 रन पीछे है इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम अभी भी टीम इंडिया से 238 रन पीछे है. दरअसल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और मेहमान टीम को गेंदबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 445 रन बनाए. टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का शतक देखने को मिला.

Exit mobile version