Etawah: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगरा और वाराणसी के बीच एक नई वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया। इस दौरान इटावा (Etawah) स्टेशन पर भी ट्रेन का जोरदार स्वागत किया गया, जहां सदर विधायक सरिता भदौरिया एक दुर्घटना का शिकार होते-होते बचीं।
सदर विधायक सरिता भदौरिया इटावा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए मौजूद थीं। जब वह ट्रेन को हरी झंडी दिखा रही थीं, तो धक्का-मुक्की के दौरान उनका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म से रेलवे ट्रैक पर गिर गईं। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें उठाया और ट्रेन के सामने से सुरक्षित हटाया।
इटावा: आगरा-बनारस वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाते समय भाजपा की इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया ट्रेन के सामने गिर गईं। प्लेटफार्म पर खड़े लोगों ने ट्रेन चालक को आगे बढ़ने से रोका और उन्हें उठाया। pic.twitter.com/u1DXJUXt9b
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 16, 2024
इटावा रेलवे स्टेशन पर समाजवादी पार्टी के वर्तमान सांसद जितेंद्र दोहरे, पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया, राज्यसभा सांसद गीता शाक्य सहित कई सपा और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़े: बहराइच में भेड़िये ने फिर किया हमला, आखिर वन विभाग सीधे गोली क्यों नहीं चला रहा?
जानें वंदे भारत ट्रेन का रूट और टाइम टेबल
आगरा-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन आगरा से शाम 5:05 बजे चलकर, 6:05 बजे टूंडला, 7:50 बजे इटावा, और 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन रात 12:30 बजे आगरा के लिए रवाना होकर सुबह 8 बजे आगरा पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी, शुक्रवार को इसका संचालन नहीं होगा। हालांकि, अभी तक शेड्यूल और किराए का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है।