‘EVM जिंदा है या मर गया, अर्थी निकली…’ PM Modi ने ईवीएम को लेकर उड़ाई विपक्ष की खिल्ली

evm-jinda-hai-ya-mar-gaya-arthi-nikali-pm-modi-ridiculed-the-opposition-over-evm

PM Modi on EVM: विपक्ष द्वारा चुनाव में हार का ठीकरा हर बार ईवीएम पर फोड़ा जाता है। हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में INDI गठबंधन को कई राज्यों में मिली जीत और 200 से ऊपर मिली सीटों के बाद ईवीएम पर कोई आरोप नहीं लगा। वहीं, आज NDA की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर चुटकी ली। पीएम ने कहा कि ईवीएम जिंदा है या मर गया। साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि “जब 4 जून को नतीजे आ रहे थे, मैं काम में व्यस्त था। बाद में फोन आने लगे। मैंने किसी से पूछा, आंकड़ें ठीक हैं, लेकिन मुझे बताओ EVM जिंदा है कि मर गया। ये लोग (विपक्ष) तय करके बैठे थे कि लोगों का भारत के लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के ऊपर से विश्वास उठ जाए और लगातार ईवीएम को गाली देते थे।”

पीएम ने आगे कहा, “मुझे लगा था कि वे EVM की अर्थी या जुलूस निकालेंगे। लेकिन 4 जून की शाम तक, उनको ताले लग गए। EVM ने उनको चुप कर दिया। यह भारत के लोकतंत्र की ताकत है, इसकी निष्पक्षता है। मुझे आशा है कि 5 साल तक EVM के बारे में सुनने को नहीं मिलेगा। लेकिन जब हम 2029 में जाएंगे, तो शायद वे फिर से EVM की राजनीति शुरू करेंगे। चुनाव के दौरान इन्होंने भारत को बदनाम करने की कोशिश की। देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।”

 

यह भी पढ़ें : बिहार के CM Nitish Kumar ने ऐसा क्या कह दिया जिसे सुनकर PM Modi नहीं रोक पाए अपनी हंसी

’10 साल बाद भी 100 सीटें नहीं जीत पाई कांग्रेस’

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि “10 साल बाद भी कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा नहीं छू पाई। अगर 2014, 2019 और 2024 के चुनावों को मिला दें, तो कांग्रेस को इतनी सीटें भी नहीं मिलीं, जितनी इस चुनाव में भाजपा को मिलीं। मैं साफ देख सकता हूं कि पहले INDI गठबंधन के लोग धीरे-धीरे डूब रहे थे, अब वे तेजी से डूबने वाले हैं।”

ये एनडीए की ‘महाविजय’ है- PM Modi

बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि “मेरा मानना ​​है कि अगर हम 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखें, तो हर पैरामीटर से दुनिया मानेगी कि ये एनडीए की ‘महाविजय’ है। आपने देखा कि दो दिन कैसे बीते, ऐसा लगा जैसे हम हार गए, क्योंकि उन्हें (विपक्ष को) अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसे काल्पनिक वादे करने पड़े। अगर गठबंधन के इतिहास में आंकड़े देखें तो ये सबसे मजबूत गठबंधन सरकार है। इस जीत को स्वीकार न करने का प्रयास किया गया।”

 

यह भी पढ़ें : ‘NDA कुछ दलों का जमावड़ा नहीं’, मीटिंग में PM Modi ने नीतीश-नायडू को लेकर क्या कहा, जानिए…

Exit mobile version