Farmer Protest: किसान की मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के साथ आज चौथी दौर की बैठक होने वाली है. पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर आज हमारे आंदोलन को छह दिन हो गए है और सरकार ने इस विषय पर चर्चा करने के लिए कुछ समय मांग की है.
भाजपा नेता अशोक तंवर ने कहा-
किसानों के आंदोलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता अशोक तंवर ने कहा कि किसानों पर कोई भी राजनीति नहीं होनी चाहिए. भाजपा की मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में किसानों के लिए जिस तरह का काम किया है.. उसके कारण उनका कल्याण होना निश्चित है.. आगे उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा है कि किसानों का मामला जल्द ही हल होने वाला है.
आज एसकेएम की अहम बैठक
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की सरकार के खिलाफ अपनी अगली रणनीति को तय करने के लिए आज फैसला किया जाएगा. इसके लिए SKM के 32 किसान संगठनों की एक साथ बैठक स्थानीय शहर में आज जल्द शुरू होगी. इस बैठक में केंद्र सरकार के खिलाफ अगली रणनीति तय करने पर फैसला लिया जाएगा.
SKM की यह अहम बैठक लगभग 11.00 बजे शुरू होगी और 3.00 बजे तक खत्म हो सकती है और इसी से सरकार के खिलाफ अगली रणनीति पर फैसला लेकर सभी को इसकी सूचना दी जाएगी.