Farmer Protest: किसानों का आंदोलन आज चौथे दिन भी जारी, मामले पर चर्चा के लिए सरकार ने मांगा समय

Farmer Protest

Farmer Protest: किसान की मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के साथ आज चौथी दौर की बैठक होने वाली है. पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर आज हमारे आंदोलन को छह दिन हो गए है और सरकार ने इस विषय पर चर्चा करने के लिए कुछ समय मांग की है.

सभी फसलों पर एमएसपी (MSP) के लिए गारंटी पर कानून बनाने और अपनी सभी मांगों को लेकर किसानों का आज भी लगातार आंदोलन चल रहा हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के साथ आज चौथी बार बैठक करेंगे.
यह भी पढ़े:Tips for Boys: अगर अपनी किसी लड़की दोस्त को खुश करना चाहते हैं, तो अपनाएं यह तरीका…
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि आज (Shambhu Border) शंभू बॉर्डर पर हमकों छह दिन हो गए है. सरकार कुछ और समय की मांग कर रही है और उन्होंने कहा है कि वह इस मामले पर चर्चा करेंगे.

भाजपा नेता अशोक तंवर ने कहा-

किसानों के आंदोलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता अशोक तंवर ने कहा कि किसानों पर कोई भी राजनीति नहीं होनी चाहिए. भाजपा की मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में किसानों के लिए जिस तरह का काम किया है.. उसके कारण उनका कल्याण होना निश्चित है.. आगे उन्होंने कहा कि  मुझे लग रहा है कि किसानों का मामला जल्द ही हल होने वाला है.

आज एसकेएम की अहम बैठक 

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की सरकार के खिलाफ अपनी अगली रणनीति को तय करने के लिए आज फैसला किया जाएगा. इसके लिए SKM के 32 किसान संगठनों की एक साथ बैठक स्थानीय शहर में आज जल्द शुरू होगी. इस बैठक में केंद्र सरकार के खिलाफ अगली रणनीति तय करने पर फैसला लिया जाएगा.

यह भी पढ़े:Farmer Protest: आज तीसरे दिन भी लगातार जारी है किसानों का आंदोलन, जानिए क्या है इनकी अहम मांगे

SKM की यह अहम बैठक लगभग 11.00 बजे शुरू होगी और 3.00 बजे तक खत्म हो सकती है और इसी से सरकार के खिलाफ अगली रणनीति पर फैसला लेकर सभी को इसकी सूचना दी जाएगी.

Exit mobile version