Asaduddin Owaisi News: दिल्ली में लाल किले के पास कार में बम धमाका कर 15 बेकसूर लोगों की जान लेने वाले आतंकी उमर नबी के कुतर्कों को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सिरे से खारिज कर दिया है। आतंकी के मोबाइल फोन से एक वीडियो बरामद हुआ है, जिसमें वह फिदायीन हमले को ‘शहादत’ और ‘मजहब का सबसे अच्छा काम’ बताकर इस्लाम में जायज ठहराने की कोशिश कर रहा है। इसके जवाब में ओवैसी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि आत्मघाती हमला इस्लाम में हराम और निर्दोष लोगों की हत्या एक बड़ा पाप है। उन्होंने इस कृत्य को सीधे तौर पर ‘आतंकवाद’ करार दिया।
इसके साथ ही Asaduddin Owaisi ने गृह मंत्री अमित शाह से सवाल करते हुए पूछा कि जब सरकार ने दावा किया था कि पिछले छह महीनों में कोई स्थानीय कश्मीरी आतंकवादी समूहों में शामिल नहीं हुआ, तो यह समूह कहाँ से आया?
फिदायीन हमले को ‘शहादत’ बताने वाले आतंकी पर ओवैसी का पलटवार
दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी उमर नबी के फोन से बरामद वीडियो में, जिसे पुलिस ने उसके भाई से हिरासत में लेने के बाद हासिल किया है, आतंकी सुसाइड बॉम्बिंग को ‘गलत समझा गया’ बताता है और इसे ‘शहादत का अभियान’ कहकर उचित ठहराने की कोशिश करता है। यह फोन कश्मीर से बरामद किया गया, जिसे धमाके से कुछ दिन पहले उमर अपने भाई को यह कहकर दे आया था कि अगर उसके बारे में कोई जानकारी आए तो इसे पानी में फेंक देना।
Asaduddin Owaisi ने ‘X’ पर प्रतिक्रिया देते हुए आतंकी के इस तर्क को पूरी तरह से गलत बताया। उन्होंने लिखा, “सुसाइड इस्लाम में हराम है और निर्दोष लोगों की हत्या बहुत बड़ा पाप है। इस तरह की हरकत कानून के भी खिलाफ है। यह आतंकवाद के अलावा कुछ नहीं है।”
AIMIM नेता Asaduddin Owaisi ने इस घटना की टाइमिंग को लेकर गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव’ का जिक्र करते हुए कहा कि अमित शाह ने संसद में यह भरोसा दिया था कि पिछले छह महीने में कोई भी स्थानीय कश्मीरी आतंकवादी समूहों में शामिल नहीं हुआ है। ओवैसी ने सवाल किया, “तब यह समूह कहाँ से आया? इस समूह का पता नहीं लगा पाए जाने के लिए कौन जिम्मेदार है?”
बृजभूषण शरण सिंह ने की ओवैसी की तारीफ
एक अलग राजनीतिक घटनाक्रम में, बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ की है। गोंडा से पूर्व कैसरगंज सांसद ने एक यूट्यूबर से बातचीत के दौरान कहा कि वह ओवैसी को ‘खानदानी नेता’ मानते हैं, जो ‘सीधी बात’ करते हैं।
सिंह ने बिहार चुनाव में ओवैसी की पार्टी (AIMIM) को मिली सफलता पर भी खुशी जताई, जहां उनकी पार्टी ने 25 सीटों में से पांच सीटें जीती हैं। ये सभी सीटें मुस्लिम बहुल सीमांचल इलाके में हैं। सिंह ने कहा, “गुनाह सिर्फ इतना है कि वह मुसलमान हैं।” उन्होंने ओवैसी के जीतने पर उन्हें ‘भाजपा की बी टीम’ कहने वाले मीडिया को भी आड़े हाथों लिया।
AIMIM ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी इन पांच सीटों पर कब्जा जमाया था, हालांकि बाद में उनके चार विधायक राजद में शामिल हो गए थे।










