सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) तो अब इस दुनिया में हमारे बीच नहीं है, लेकिन अक्सर उनका नाम ख़बरों में किसी न किसी वजह के चलते ख़बरों में आता ही रहता है। एक बार फिर से सुशांत चर्चा में है। मौत से पहले सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के जिस घर में रहा करते थे। पिछले साल उसके बाहर द केरला स्टोरी फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा को देखा गया था। इसके बाद से ही ऐसी चर्चा शुरु हो गई थीं कि अदा उस घर को खरीद रही हैं।
इस बात को लेकर एक इंरव्यू में अदा ने कहा, अभी के लिए मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि मैं लोगों के दिलों में रहती हूं। बोलने का एक सही समय होता है। जब मैं वो जगह देखने गई थी तो उस उस समय जो मुझे मीडिया का अटेंशन मिला, उससे मैं काफी खुश हुई। मैं एक प्राइवेट इंसान हूं। मैं अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखती हूं।
ये भी पढ़ें :- शादी के सालों बीत जानें के बाद भी TV की ये एक्ट्रेस नहीं उठा पाई मां बनने का सुख!
अपने सफल करियर के दौरान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) जिस घर में रहा करते थे। वह मुंबई के बांद्रा के पाली हिल में स्थित है। 14 जून को उसी घर में सुशांत मृत पाए गए थे। ये घर दो मंजिला है। एक्टर के निधन के बाद की ख़बरें सामने आई थी, जिनमें बताया गया था कि सुशांत इस घर में रहने का 4 से 5 लाख रुपये किराया देते थे। उनकी मौत के बाद ये भी काफी चर्चा में रहा था।