अनोखी बात: दुनिया में पहली बार कोई महिला एक AI होलोग्राम से करने जा रही है शादी, म्यूजियम बना वेडिंग वेन्यू

wedding with AI

अनोखी बात: स्पेन बेस्ड एक परफोर्मिंग आर्टिस्ट से जूड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. आपको बता दे कि यह आर्टिस्ट एक AI होलेग्राम से शादी करने जा रही है. अभी हाल ही में शाहिद कपूर और कृति सेनन एक ऐसी ही फिल्म आई थी जिसमें शाहिद को एक रोबोट से प्यार हो जाता है लेकिन आब रील लाइफ का यह किस्सा असल जिंदगी में आपको देखने को मिलने वाला है.

AI से शादी, दुनिया में पहली बार

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI ने लोगों की जिन्दगी में इस कदर अपनी जगह बना ली है कि लोग अब AI से शादी करने जा रहे हैं. सुनने में यह आप सब को भले ही थोड़ा अटपटा लग रहा होगा लेकिन यह सही बात है कि स्पेन बेस्ड एक परफोर्मिंग आर्टिस्ट अपने AI होलोग्राम से शादी करने की तैयारी कर ली है. यह दुनिया का पहला ऐसा केस है जब कोई AI होलोग्राम से शादी करने जा रहा है.

यह भी पढ़े: भाजपा विधायकों समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज, सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने का लगा आरोप

आर्टिस्ट का नाम एलिसिया फ्रैमिस है जो AI होलोग्राम से शादी करने वाली दुनिया की पहली महिला बनने वाली हैं. उन्होंने अपनी शादी के लिए पहले से ही वेडिंग वेन्यू बुक कर दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक शादी एक म्यूजियम में होगी. फ्रैमिस के अनुसार उनके पति का नाम AILex होगा जो कि उनका ही AI होलोग्राम है. आर्टिस्ट ने अपने वर्चुअल पार्टनर की तारीफ करते हुए कहा कि “थोड़ा कठिन लॉजिस्टिक्स वाला मीडियम ऐज का मेल होलोग्राम’ हैं.

यह भी पढ़े: Gyanvapi Case: तहखाने में पूजा को लेकर चल रहे विवाद में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने फैसला किया सुरक्षित

प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं

रिपोर्ट के अनुसार फ्रैमिस की शादी रोमांटिक नहीं है बल्कि ‘हाइब्रिड कपल’ नाम का उनका एक प्रोजेक्ट है यह उसका एक अहम हिस्सा है. जिसमें वह AI के समय में प्यार से लेकर जीवन हर तरह की सुविधाओं की पहचान पर एक प्रयोग करना चाहती हैं. फिलहाल फ्रैमिस अपनी शादी की ड्रेस डिजाइन करने व्यस्त हैं और शादी समारोह में हिस्सा लेने वाले लोगों के ड्रेस कोड को भी  उन्हीं के द्वारा फाइनल किया जाएगा. यह शादी इसी साल मई या जून के महीने में रॉटरडैम में डिपो बोइजमैन्स वान बेयुनिंगन म्यूजियम में होने वाली है. फ्रैमिस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने वर्चुअल पार्टनर AILex की फोटोज और वीडियोज को भी साझा किया है.
Exit mobile version