जयपुर। चुनावी राज्य राजस्थान के एक बड़े सीट का नतीजा सामने आ गया है. दरअसल राजस्थान के झालरापाटन सीट से पूर्व सीएम एवं भाजपा नेता वसुंधरा राजे की बड़ी जीत हुई है. वसुंधरा राजे ने इस सीट से कांग्रेस नेता रामलाल चौहान को 50,000 से अधिक मतों से हरा दिया है.
कांग्रेस नेता रामलाल चौहान को 53,193 वोटों से दी मात
बता दें कि राजस्थान में एक बार फिर से हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन का रिवाज बरकरार रहने वाला है. पीएम मोदी के चेहरे पर लड़े चुनाव में सूबे की पूर्व सीएम एवं भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने शानदार जीत दर्ज की है. इन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल चौहान को 53,193 सीटों से मात दे दी है.
यह भी पढ़े – Election: तीन बड़े राज्यों में आते हुए दिखाई दे रही है बीजेपी, जबकि के एक में कांग्रेस
राजस्थान में बीजेपी के प्रदर्शन पर प्रह्लाद जोशी
बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी जबरदस्त जीत की ओर अग्रसर होती हुई दिखाई दे रही है. केंद्रीय मंत्री प्रह्राद जोशी ने कहा है कि, लोगों ने बीजेपी के सकारात्मक प्रतिबद्धता और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को वो दिया है. लोगों ने कांग्रेस को नकारा है. दरअसल कांग्रेस पार्टी हमेशा लोगों से झूठे वादे करती रही है. राजस्थान के भाजपा प्रभारी ने आगे कहा कि हम राज्य में 124 सीटों के आंकड़ों को पार करने वाले हैं.