नई दिल्ली: कहते हैं अगर किसी इंसान में कोई खास प्रतिभा हो तो वो एक न एक दिन जरूर किसी न किसी को दिख ही जाती है। (Jonty Rhodes) आप किसी भी क्षेत्र में क्यों न हो एक न एक बार आपकी काबिलियत जरूर उफान मारकर किसी न किसी को तो अट्रैक्ट कर ही लेती है। वो कहते हैं न कि कोई कितना भी दबाए लेकिन अगर आपके अंदर टैलेंट छिपा है तो जरूर कभी न कभी वो जाहिर हो ही जाता है। आप सोच रहे होंगे कि आज हम अचानक ऐसी बातें क्यों कर रहे हैं, तो चलिए बातों को ज्यादा न घुमाते हुए आते हैं सीधा मुद्दे पर।
ये तो आप जानते हैं कि इस वक्त देश में आईपीएल 2024 का खुमार चल रहा है। अपने 17वें सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग कुछ न कुछ अलग करने के लिए हर रोज चर्चा में रहती है। इस बार भी आईपीएल का ये सीजन एक मुकाबले के चलते ख़बरों में आ गया है, लेकिन इस बार किसी टीम की हार और जीत या किसी खिलाड़ी के गुड और बैड परफॉर्मेंस को लेकर नहीं बल्कि मैदान पर घटी एक ऐसी घटना के चलते, जो क्रिकेट के इतिहास में कम ही देखी जाती है।
क्रिकेट के खेल को खेलने वाले और फ्यूचर में खुद एक क्रिकेटर बनने का सपना देखने वाले के लिए वो पल बेहद अनमोल होता है, जब आप जिस खिलाड़ी को अपना आइडल मानते हो एक दिन वो आपकी प्रतिभा को देखकर आपको शाबाशी दे और भविष्य में आपको एक सफल प्लेयर बनने की बात कहे। ये बात खासकर उन यंगस्टर्स के लिए बेहद मायने रखती है जिन्होंने बेहद कम उम्र में क्रिकेट में अपना कदम रख उसी में अपना फ्यूचर बनाने की सोची हो।
तो चलिए अब आपको बताते हैं बीते 5 मई को हुए उस मुकाबले के बारे में जिसने हर एक क्रिकेट प्रेमी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। क्रिकेट में जब भी शानदार फील्डिंग और बेस्ट कैच की बात होती है तो सबसे ऊपर साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स (Jonty Rhodes) का नाम आता है। क्रिकेट के इतिहास में अब तक जॉन्टी रोड्स का नाम सबसे ऊपर है, वो अपने जमाने के अव्वल दर्जे के फील्डर रहे हैं। उनके नाम कई हैरतअंगेज कैच पकड़ने के रिकॉर्ड हैं।
इस बार के आईपीएल सीजन 17 में जॉन्टी (Jonty Rhodes) लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच बने हुए हैं। बीती 5 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में भले ही लखनऊ की टीम हार गई हो लेकिन इस टीम के फील्डिंग कोच जॉन्टी रोड्स ने सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल हार कर भी जीत लिया। इस मैच के दौरान एक बॉल ब्वॉय ने जो किया उसे देखकर जॉन्टी रोड्स खुद को उसके पास आने से रोक नहीं पाए।
ये बॉल ब्वॉय का हैरतअंगेज कारनामा उस दौरान देखने को मिला जब लखनऊ जायंट्स के धाकड़ बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने एक बड़ा शॉट खेलते हुए गेंद को सीधा सीमा रेखा के ऊपर से बाहर भेज दिया, लेकिन तभी वहां एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर जॉन्टी रोड्स (Jonty Rhodes) भी तारीफ किए बिना रह नहीं पाए। दरअसल, गेंद को रोप के ऊपर से आते हुए उसे जमीन पर गिरने से पहले ही वहां मौजूद बॉल ब्वॉय ने उसे शानदार तरीके से कैच कर लिया। इस कैच को पकड़ने के बाद डग आउट में बैठे जॉन्टी रोड्स भी जोर-जोर से तालियां बजाने लगे।
ये भी पढ़ें :- साल 2022 में आधे चेहरे पर हुआ था पैरालाइज्ड, एक बार फिर दिखे Justin Bieber की आंखों में आंसू, आखिर क्या है असल वजह?
बात यहीं खत्म नहीं हुई जॉन्टी को कैच करने वाले लड़के अथर्व से मिलना भी था। जैसे ही मैच खत्म हुआ जॉन्टी उस लड़के से मिलने के लिए मैदान पर जा पहुंचे। अथर्व से मिलकर उन्होंने कहा, तुम्हारा कैच बहुत शानदार था। इसके बाद जॉन्टी अथर्व से कैच पकड़ने के तरीकों पर बात करते हुए नज़र आए। इसी दौरान अथर्व से इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, तुम बहुत आगे जाओगे। इस महान खिलाड़ी का इतना सब बोलने के बाद बॉल ब्वॉय अथर्व ने कहा, वो उन्हें अपना आइडल मानता है। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। क्रिकेट को चाहने वाला हर एक शख्स जॉन्टी रोड्स के डाउन टू अर्थ वाले नेचर की जमकर तारीफ कर रहा है।