यूपी के पूर्व मंत्री एवं पूर्व बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रकट किया दुख

राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। यूपी के पूर्व मंत्री एवं बीजेपी नेता और राजधानी लखनऊ से पूर्व विधायक आशुतोष टंडन के निधन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दुख प्रकट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर आशुतोष टंडन के निधन पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है.

पार्टी को मजबूती देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि, ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के विधायक, श्री आशुतोष टंडन उर्फ़ ‘गोपालजी’ के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ. उनका राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों की सेवा में समर्पित था. पार्टी को मज़बूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है’

यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट का पड़ोसी राज्यों को निर्देश, इसको रोका जाना चाहिए

लखनऊ के विकास के लिए किए बहुत कार्य

राजनाथ सिंह ने आगे लिखा कि, ‘लखनऊ और प्रदेश के विकास के लिए, उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे। दुःख की इस घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शान्ति!’

लखनऊ के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

बता दें कि आशुतोष टंडन का 9 नवंबर यानी आज निधन हो गया है. दरअसल आशुतोष टंडन काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और इन्होंने लखनऊ में 12 बजकर 7 मिनट पर अपनी आखिरी सांस राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में ली.

63 वर्ष की उम्र हृदय गति रुकने से हुई मौत

आशुतोष टंडन यूपी की राजधानी लखनऊ से पूर्व विधायक रहे हैं. 63 वर्षीय बीजेपी नेता की हृदय गति रुक जाने के कारण, इन्होंने राजधानी लखनऊ में अपनी आखिरी सांस ली. इनके निधन की पुष्टि मेदांता हास्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर राकेश कपूर ने की.

Exit mobile version