नई दिल्ली: एक तरफ जहां आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (Frank Duckworth) में होने वाले मुकाबलों को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई है, तो वहीं इस खेल यानी क्रिकेट से जुड़ी एक दुखद ख़बर भी सामने आई है। इस खेल को एक अहम नियम देकर नतीजे निकालने वाले यानी जीत और हार का रिपोर्ट कार्ड देने वाले फ्रैंक डकवर्थ का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है।
पहले ये जान लीजिए आखिर फ्रैंक डकवर्थ (Frank Duckworth) कौन थे ? क्रिकेट के मुकाबलों में आज जो आप DLS नियम देखते हैं। इस नियम को फ्रैंक डकवर्थ ने ही बनाया था। फ्रैंक डकवर्थ ने टोनी लुईस के साथ मिलकर डीएलएस (DLS) का नियम बनाया था। इस नियम के आने के बाद से क्रिकेट के मुकाबलों में बारिश के कारण नतीजों में होने वाली कंफ्यूजन को काफी हद तक दूर करने में आसानी होने लगी।
डीएलएस (Frank Duckworth) को सबसे पहले साल 1997 में जिम्बाब्वे और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले में इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद साल 2001 में आईसीसी ने बारिश वाले मुकाबलों में लक्ष्य को रिवाइज करने के लिए इसे पूरी तरह से अपना लिया। इस नियम को पहले डकवर्थ-लुईस के नाम से जाना जाता था, जो डकवर्थ लुईस के नाम पर था। इस नियम का नाम डकवर्थ लुईस यानी DLS साल 2014 में बदलकर DLS कर दिया गया था। ऐसा इसलिए किया गया था, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के स्टेटिस्टीशियन स्टीवन स्टर्न ने इसमें कुछ सुधार किए थे।
ये भी पढ़ें :- ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी David Warner अब मैदान पर खेलते हुए नहीं आएंगे नज़र, टीम की हार के बाद लिया संन्यास
आपको बता दें, डकवर्थ और लुईस दोनों को साल 2010 में मेंबर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर यानी MBE के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। फ्रैंक डकवर्थ का निधन बीते शुक्रवार यानी 21 जून को 84 साल की उम्र में हुआ। फ्रैंक डकवर्थ इंग्लैंड के रहने थे। बता दें, कि इससे पहले साल 2020 में लुईस का निधन हो गया था।