नई दिल्ली: आखिरकार आज वो शुभ घड़ी आ ही गई जिसका 500 सालों से भारत के सभी हिंदूओं को इंतजार था। आज यानी 22 जनवरी 2024 को भगवान राम (Ram) की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह अयोध्या में बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हो रहा है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सभी राम भक्त हिस्सा बनना चाहते हैं और इस खास पल को अपनी आंखों में हमेशा के लिए बसाना चाहते हैं लेकिन प्रभू श्री राम के सभी भक्तों आज अयोध्या में जाकर दर्शन मिल पाना संभव नहीं है।
Beware of recent online frauds :
Fraudsters may convince you for Fake passes of VIP Entry regarding "Pran Pratishtha Event" of Shri Ram Mandir in Ayodhya .
Don't click any suspicious link and avoid transaction in this regard to unknown number or website.
#Ayodhya #ShriRam #I4C pic.twitter.com/B5kR0CTGsn— Cyber Dost (@Cyberdost) January 21, 2024
जगह की कमी की वजह से राम लला (Ram) के दर्शन के लिए भक्तों को 23 जनवरी का इंतजार करना होगा। 500 सालों के कड़े संघर्ष के बाद राम मंदिर बना है और ऐसे में हिंदू समाज के लोग श्री राम का दर्शन पाने के लिए पूरी तरह से आतुर हैं लेकिन इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो भगवान के नाम पर भी भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान रहें।
जालसाज आपको प्रसाद के ऑनलाइन ऑर्डर या दान के संग्रह की पेशकश के साथ आपको धोखा देने का प्रयास कर सकते हैं।#Ayodhya #ShriRam #I4C pic.twitter.com/Khex2Ftkze— Cyber Dost (@Cyberdost) January 21, 2024
राम मंदिर का फायदा उठाकर ठगी करने वाला गिरोह पूरी तरह से एक्टिव हो गया है, जो लोगों को राम मंदिर में VIP एंट्री दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए भारत सरकार ने सुपरहिट कॉमेडी फिल्म हेरा-फेरी के मीम का इस्तेमाल किया है।
ये भी पढ़ें :- PVR आईनॉक्स में 100 रुपये देकर देख पाएंगे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम!
दरअसल, भारत सरकार ने साइबर सुरक्षा के एक्स हैंडल, साइबर दोस्त पर अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी का एक मीम शेयर किया है, जिसमें परेश रावल को फोन पर बात करते हुए दिखाया गया है। इसके जरिए भारत सरकार ने मीम के जरिए किसी भी लिंक पर क्लिक न करने की चेतावनी दी है। इसी के साथ किसी भी वेबसाइट और अज्ञात नंबर पर पेमेंट न करने की भी सलाह दी है। राम (Ram) भक्तों को VIP दर्शन कराने के नाम पर साइबर ठगों ने पैसे लूटने की ये नई स्कीम तैयार की है, जिसमें VIP एंट्री के नाम पर जमकर धोखाधड़ी की जा रही है।